यूपी की इस Sarkari परीक्षा के लिए जमकर करें तैयारी, देखें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

UPPSC RO ARO Mains Exam Syllabus and Pattern: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रोसेस चल रहा है. वहीं ये परीक्षा 2026 में फरवरी से मार्च के बीच हो सकती है. आइए. जा

By Shambhavi Shivani | October 22, 2025 12:47 PM

UPPSC RO ARO Mains Exam Syllabus and Pattern: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने हाल ही में 16 सितंबर को समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रीलिम्स परीक्षा कराई थी. वहीं अब मेन्स परीक्षा का आयोजन होगा. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना का प्रोसेस चल रहा है. अगर आप भी UPPSC आरओ और एआरओ की मेंस परीक्षा देने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि परीक्षा का सिलेबस क्या होगा और इसकी तैयारी कैसे करें.

UPPSC RO ARO Mains Exam Paper: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा में कितने पैटर्न होते हैं? 

UPPSC RO ARO मेन्स परीक्षा में तीन पेपर होते हैं- 

  • जनरल स्टडीज (2 घंटे, 120 प्रश्न)
  • सामान्य हिंदी एवं प्रारूपण (2 घंटे 30 मिनट, 100+60 अंक, दो भाग)
  • हिंदी निबंध (3 घंटे, 120 अंक)

UPPSC RO ARO Mains Exam Subjects: देखें आरओ और एआरओ परीक्षा का विषय 

UPPSC RO/ARO परीक्षा में जनरल साइंस, भारतीय इतिहास, संविधान, रिजनिंग, इकोनॉमिक्स, जीयोग्राफी, पर्यावरण, कृषि, जनसंख्या, करैंट अफेयर्स और कानून जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. इसमें से सबसे अधिक वेटेज भारतीय इतिहास का रहता है. 

UPPSC RO ARO Mains Exam Syllabus: देखें परीक्षा का सिलेबस 

पेपर 1: जनरल स्टडीज (ऑब्जेक्टिव प्रश्न)

  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति
  • भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन तथा विश्व का भूगोल
  • जनसंख्या, पारिस्थितिकी और नगरीकरण (भारतीय संदर्भ में)
  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार और सामाजिक परंपराओं से संबंधित विशेष ज्ञान

पेपर 2: सामान्य हिंदी और प्रारूप लेखन (General Hindi and Drafting)

पेपर 2 को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. सेक्शन 1 में ट्रेडेशिनल तरीके के सवाल होंगे. वहीं सेक्शन 2 में विलोम शब्द और पर्यायवाची से जुड़े सवाल रहेंगे. 

सेक्शन 1

  • दिए गए अनुच्छेद का शीर्षक लिखना, संक्षेपण (प्रेसी) और रेखांकित भागों की व्याख्या
  • किसी सरकारी पत्र का सारांश (टेबुलर फॉर्म में)
  • पत्राचार (औपचारिक / अर्ध-औपचारिक पत्र, कार्यालय ज्ञापन / परिपत्र, विज्ञप्ति / टिप्पणी एवं रिपोर्ट / स्मरण पत्र)
  • परिभाषाएं एवं शब्दावली (प्रशासनिक और वाणिज्यिक)

सेक्शन 2 (Objective Type) 

  • विलोम शब्द (6 शब्द)
  • वाक्य निर्माण और सुधार (6 वाक्य)
  • एक शब्द में कई शब्दों का प्रयोग (6 शब्द)
  • पर्यायवाची शब्द और समान अर्थ वाले शब्द (6 शब्द)
  • संज्ञा और विशेषण से व्युत्पन्न शब्द (6 शब्द)
  • समान प्रयोग और समान प्रकृति वाले शब्द (6 शब्द)

पेपर 3 

इस पेपर में निबंध लिखना होता है. ये निबंध उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं पर आ सकता है या फिर देश विदेश से जुड़ी घटनाओं पर भी आ सकता है. 

UPPSC PCS Exam FAQs: यूपीपीएससी परीक्षा से जुड़े कुछ सवाल

यूपीपीएससी परीक्षा 2025 कब है?

यूपीपीएससी (UPPSC) 2025 की प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर महीने में हुई. वहीं मेन्स परीक्षा अगले साल फरवरी से मार्च तक के बीच में होने की संभावना है.

UPPCS के लिए कौन सी बुक पढ़ें?

यूपीपीएससी की तैयारी के लिए लुसेंट जीके, एम. लक्ष्मीकांत की इंडियन पॉलिटी, स्पेक्ट्रम की मॉडर्न हिस्ट्री और NCERT की किताबें (6वीं से 12वीं तक) बेस्ट है.

यूपीपीएससी RO/ARO में कितने पेपर होते हैं?

यूपीपीएससी RO/ARO परीक्षा में तीन पेपर होते हैं.

पीसीएस क्वालिफाई करने के लिए कितने अंक चाहिए?

हर साल कटऑफ अलग होती है, लेकिन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को औसतन 900 से 950 अंक तक लाने पड़ते हैं (मुख्य परीक्षा + इंटरव्यू मिलाकर).

UPPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

यूपीपीएससी पास करने के बाद उम्मीदवार को उप जिला मजिस्ट्रेट (SDM), डिप्टी एसपी, तहसीलदार, खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी जैसी प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें- यूपीएससी की तैयारी के लिए क्या बहुत जरूरी है Test Series और Mock Test? जानिए टॉपर्स की राय