UKSSSC Recruitment 2025: पेपर लीक विवाद के बाद यूकेएसएसएससी परीक्षा टाइमटेबल जारी, 5000 पदों के लिए होगी परीक्षा

UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने स्पष्ट किया है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक विवाद के बावजूद आगामी सभी भर्ती परीक्षाएं समय पर होंगी. अध्यक्ष मर्तोलिया ने बताया कि जून 2026 तक करीब 5,000 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

By Shubham | October 2, 2025 7:11 AM

UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने स्पष्ट किया है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित पेपर लीक विवाद के बावजूद आगामी सभी भर्ती परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी. आयोग अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जून 2026 तक विभिन्न सरकारी विभागों के करीब 5,000 पदों के लिए परीक्षाएं पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार होंगी.

UKSSSC Recruitment 2025: परीक्षा कार्यक्रम और महत्वपूर्ण तिथियां

अध्यक्ष मर्तोलिया ने बताया कि इस माह 5 अक्टूबर को एक परीक्षा, 12 अक्टूबर को दूसरी परीक्षा और 28 अक्टूबर को फॉरेस्टरों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी. इसके अलावा जून 2026 तक लगातार विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कुल 10-12 हजार पदों में से लगभग 4,500-5,000 पदों के लिए पहले ही परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं.

UKSSSC Recruitment 2025: सुरक्षा और परीक्षा केंद्र व्यवस्था

पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी की जाएगी. अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच, तलाशी और जैमरों की व्यवस्था की जाएगी. परीक्षा केंद्र एक दिन पहले पूरी तरह सैनिटाइज किए जाएंगे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा. प्रवेश गेट पर बायोमीट्रिक जांच और विस्तृत तलाशी के बाद ही कक्ष में प्रवेश मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- MP PSTST 2025 Admit Card जारी, 9 अक्टूबर से परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट

UKSSSC Recruitment 2025: परीक्षा केंद्रों में अतिरिक्त सावधानियां

कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थी की दोबारा तलाशी लेंगे. वॉशरूम में भी जैमर लगाए जाएंगे और उपयोग करने वाले अभ्यर्थी की दोनों बार जांच होगी. निजी स्कूलों में बन रहे परीक्षा केंद्रों में कम से कम एक सरकारी कक्ष निरीक्षक की तैनाती अनिवार्य होगी. हर परीक्षा केंद्र आयोग से हॉटलाइन के माध्यम से जुड़ा रहेगा.

UKSSSC Recruitment 2025: पेपर लीक प्रकरण

हरिद्वार में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान कथित पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उसने मोबाइल छिपाकर प्रश्नपत्र की फोटो भेजने की बात स्वीकार की. इस मामले में बेरोजगार संघ ने विरोध किया और राज्य सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी.

यह भी पढ़ें- AIIMS INI CET 2026 के लिए आवेदन कैसे करें? रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख और एडमिट कार्ड डेट देखें यहां