profilePicture

UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून सत्र की सिटी स्लिप आज हो सकती है जारी, 25 जून से शुरू होगी परीक्षा

UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून सत्र 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप आज कभी भी जारी हो सकती है. परीक्षा 25 जून से 29 जून तक दो पालियों में होगी. उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और यात्रा की योजना बना सकते हैं.

By Pushpanjali | June 15, 2025 3:11 PM
UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून सत्र की सिटी स्लिप आज हो सकती है जारी, 25 जून से शुरू होगी परीक्षा

UGC NET 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट जून सत्र 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप आज कभी भी जारी की जा सकती है. लाखों उम्मीदवारों को इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है, और सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जानी है यानी 15 जून तक.

यूजीसी नेट परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी— पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक.

सिटी स्लिप क्या है और क्यों जरूरी है?

सिटी स्लिप वह सूचना पर्ची है जिसमें उम्मीदवार का परीक्षा शहर उल्लेखित होता है. इससे अभ्यर्थियों को यात्रा और ठहरने की पहले से योजना बनाने में मदद मिलती है. हालांकि, सटीक परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय एडमिट कार्ड में दिया जाएगा, जो 21 जून तक जारी होने की संभावना है.

कैसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड?

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • “UGC NET City Intimation Slip 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन भरकर लॉगिन करें.
  • सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखेगी, इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.

Also Read: NEET UG 2025 Topper: मोबाइल कवर बेचने वाला रोहित अब बनेगा डॉक्टर, जमशेदपुर के बेटे को खुद अलख पांडे ने आकर दी बधाई

Also Read: NEET UG 2025 Topper List: नीट में बिहार का दबदबा कायम, 80954 छात्र पास, बेतिया के मृणाल को रैंक 4

Next Article

Exit mobile version