UGC NET 2025: एग्जाम नजदीक, सिटी स्लिप का अब भी इंतजार, अभ्यर्थी परेशान
UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा 25 जून से शुरू होने जा रही है, लेकिन अब तक एग्जाम सिटी स्लिप जारी नहीं हुई है. परीक्षा से पहले सिटी स्लिप जारी न होने से छात्र परेशान हैं. एडमिट कार्ड भी एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी होगा.
Ad
By Pushpanjali | June 19, 2025 10:23 AM
UGC NET 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली UGC NET जून 2025 परीक्षा 25 से 29 जून के बीच आयोजित होनी है. लेकिन परीक्षा नजदीक होने के बावजूद अब तक परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Slip) जारी नहीं की गई है. आमतौर पर परीक्षा से 10 दिन पहले सिटी स्लिप जारी कर दी जाती है, लेकिन 18 जून तक इसका इंतजार जारी है. इस देरी की वजह से लाखों अभ्यर्थी चिंता में हैं. उन्हें यह नहीं पता कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में है और यात्रा की तैयारी कैसे करें.
सिटी स्लिप कहां से डाउनलोड करें?
जैसे ही सिटी स्लिप जारी होगी, अभ्यर्थी उसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.
डाउनलोड करने की प्रक्रिया
एडमिट कार्ड कब आएगा?
सिटी स्लिप के बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का इंतजार करेंगे. एडमिट कार्ड परीक्षा से 3–4 दिन पहले जारी किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी — पहली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.