Study Tips By Vikas Divyakirti: विकास दिव्यकीर्ति का 8+8+8 का Formula, बदल जाएगी आपकी जिंदगी
Study Tips By Vikas Divyakirti: फेमस शिक्षक आईएएस विकास दिव्यकीर्ति (IAS Vikas Divyakirti) ने परीक्षा की तैयारी करने वालें छात्रों को 8+8+8 का फॉर्मूला दिया है. विकास दिव्यकीर्ति किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam Preparation) की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को सलाह देते हैं कि ट्रिपल 8 फॉर्मूला के अनुसार तैयारी करें. आइए, जानते हैं ट्रिपल 8 का फॉर्मूला क्या है.
Study Tips By Vikas Divyakirti: परीक्षाओं का मौसम शुरू हो गया है. बोर्ड से लेकर जेईई, नीट परीक्षा हो या सिविल सेवा की परीक्षा, सभी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी में छात्र अभी से जुट गए हैं. कोई भी परीक्षा हो उसकी तैयारी काफी कठिन होती है, जिसके लिए बहुत मेहनत लगती है. फेमस शिक्षक आईएएस विकास दिव्यकीर्ति (IAS Vikas Divyakirti) ने परीक्षा की तैयारी करने वालें छात्रों को 8+8+8 का फॉर्मूला दिया है.
Study Tips By Vikas Divyakirti: क्या है 8+8+8 फॉर्मलूा?
विकास दिव्यकीर्ति किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam Preparation) की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को सलाह देते हैं कि ट्रिपल 8 फॉर्मूला के अनुसार तैयारी करें. यह फॉर्मूला सिर्फ यूपीएससी नहीं, बल्कि जेईई, नीट और नेट जैसे सभी टफ एग्जाम देने वाले छात्रों के काम आ सकती है.
- 8 घंटे नींद
- 8 घंटे पढ़ाई
- 8 घंटे बाकी एक्टिविटी- (जैसे खाना-पीना, आराम, दोस्तों से मिलना, मूवी, हॉबी आदि)
Study Tips By Vikas Divyakirti: बैलेंस बनाना जरूरी है
विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने समझाया कि 24 घंटे को सभी छात्र बराबर से तीन हिस्सों में बांट लें. 8 घंटे फोकस्ड स्टडी के लिए तय करें और 8 घंटे की नींद लें. बचे हुए 8 घंटे आपका समय है, इसमें आप डेली रूटीन वाली चीजें कर सकते हैं. इसे ऐसे बांटना है कि हर 3 घंटे के सेशन के बाद थोड़ा ब्रेक लें. इससे बैलेंस बना रहेगा.
Study Tips By Vikas Divyakirti: सभी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है ये फॉर्मूला
यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम में सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और सामाजिक समझ भी उतनी ही जरूरी होती है. ट्रिपल 8 रूटीन से पढ़ाई करके आप बैलेंस रहेंगे. UPSC के अलावा, जेईई, नीट और अन्य परीक्षा की तैयारी में भी ये फॉर्मूला काम आएगा. इसी के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी में भी आप इस फॉर्मूले को लागू कर सकते हैं. हालांकि, बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शुरुआती दिनों में इतने लंबे घंटे तक पढ़ने की जरूरत नहीं है. लेकिन आप इस फॉर्मूले की मदद से कम घंटों का एक रूटीन बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: हजारों बच्चों को UPSC क्रैक कराने वाले Vikas Divyakirti की कितनी थी रैंक? क्या खुद बने थे IAS
