RRB Group D Exam: मेंहदी लगाने पर बैन! ग्रुप डी परीक्षा देने वाले भूल से भी न करें ये गलती
RRB Group D Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रुप डी परीक्षा सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अहम मानी जाती है. 27 नवंबर 2025 को ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स सभी जरूरी डिटेल्स देख लें.
RRB Group D Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी की परीक्षा कल यानी कि 27 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने अपनी ओर से इस परीक्षा की तैयारी कर ली है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) मोड में होगी. रेलवे की इस भर्ती के जरिए करीब 32,438 पदों पर नियुक्ति होगी. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो सबसे पहले परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश देख लें.
RRB Group D Exam: बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगा प्रवेश
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए करीब 32438 पदों पर भर्ती होगी. परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2025 से लेकर 16 जनवरी 2026 तक किया जाएगा. इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड (Railway Exams Admit Card) जारी कर दिया गया है.
RRB Group D Exam: क्या रेलवे की परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग?
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. सभी कैंडिडेट्स को सही जवाब पर 1 अंक मिलेगा. वहीं गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा.
RRB Group D Exam: परीक्षा के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी?
- रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा के लिए नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं-
- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट
- ऑरिजनल और फोटो कॉपी आधार कार्ड
- फोटो युक्त वैलिड आईडी (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि)
- 2 फोटो
RRB Group D Exam: इन चीजों पर है प्रतिबंध
- मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, ब्रेसलेट आदि
- पर्स नहीं ले जा सकतें
- कोई नोट्स, पेपर आदि
RRB Group D Exam Guidelines: भूल से भी न करें ये गलती
परीक्षा देने आई महिला कैंडिडेट्स के लिए खास निर्देश है कि वे बाएं हाथ के अंगूठे पर मेंहदी जैसी कोई चीज न लगाएं ताकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो. इसी के साथ CBT में किसी प्रश्न का ऑप्शन चुनने के बाद SAVE और NEXT पर क्लिक जरूर करें. सेव नहीं करने पर आपको दिक्कत हो सकती है.
RRB Group D Selection Process: रेलवे ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया
रेलवे की इस भर्ती के लिए चुने जाने के लिए सभी कैंडिडेट्स को चार चरणों से गुजरना होगा, जिनमें सीबीटी रिटेन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं.
RRB Group D Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा सीबीटी मोड में 90 मिनट के लिए होगी. पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जनरल साइंस और मैथ्स के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. वहीं 30 जनरल इंटेलिजेंसी और रीजनिंग और 20 प्रश्न जनरल अवेयरनेस व करेंट अफेयर्स से आएंगे.
यह भी पढ़ें- CSBC Bihar Police Constable Admit Card OUT: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
