MPPSC Exam Calendar 2025: एमपीपीएससी ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर, देखें महत्वपूर्ण Exam Dates

MPPSC Exam Calendar 2025 जारी हो चुका है. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने विभिन्न पदों की परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित की हैं. उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in पर जाकर पूरा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. Dental Surgeon, Food Safety Officer, Mining Inspector, Transport Sub-Inspector जैसी परीक्षाओं की तारीखों की जानकारी इस कैलेंडर में मिलती है.

By Shubham | October 3, 2025 7:13 PM

MPPSC Exam Calendar 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (MPPSC) ने 2025 के लिए सभी प्रमुख पदों की परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें Food Safety Officer, Dental Surgeon, Assistant Manager, Assistant Registrar जैसे कई पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप MPPSC Exam Calendar 2025 की पीडीएफ और एग्जाम टिप्स भी देख सकते हैं.

MPPSC Exam Calendar 2025: प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें

MPPSC Exam Calendar 2025 रिलीज होने के बाद छात्र अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से योजना बनाकर कर सकते हैं और हर परीक्षा के लिए समय पर तैयारी पूरी कर सकते हैं. यहां देखें डेट्स-

  • Dental Surgeon Exam 2024 – 12 अक्टूबर 2025 (Labor Department & Public Health Department)
  • Assistant Research Officer Exam 2024 – 12 अक्टूबर 2025 (Tribal Affairs Department)
  • Assistant Manager Exam 2024 – 23 नवंबर 2025 (Public Health & Medical Education Department)
  • Assistant Registrar Exam 2024 – 23 नवंबर 2025 (Industrial Policy & Investment Promotion Department)
  • Food Safety Officer Exam 2025 – 14 दिसंबर 2025 (Public Health Department)
  • Mining Inspector Exam 2025 – 21 दिसंबर 2025 (Mineral Resources Department)
  • Transport Sub Inspector Exam 2025 – 28 दिसंबर 2025 (Transport Department).

यह भी पढ़ें- UK Board Compartment Result 2025: यूके बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें Check

MPPSC Exam Calendar 2025: परीक्षा के लिए टिप्स

  • सिलेबस और नोट्स की समीक्षा– हर परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से देखें और पिछले साल के पेपरों का अध्ययन करें.
  • टाइम टेबल बनाएं– हर विषय के लिए समय तय करें ताकि सभी टॉपिक कवर हो जाएं.
  • मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस– नियमित मॉक टेस्ट से आपकी टाइम मैनेजमेंट और तैयारी में सुधार होगा.

इसे भी पढ़ें- MBBS में चाहिए एडमिशन? राउंड-3 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी, यहां देखें Details