MP PSTST 2025 Admit Card जारी, 9 अक्टूबर से परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट

MP PSTST 2025 Admit Card जारी! मध्य प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने Primary School Teacher Selection Test के लिए एडमिट कार्ड esb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए हैं. परीक्षा 9 अक्टूबर से दो शिफ्ट में होगी. उम्मीदवार लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित हों.

By Shubham | October 1, 2025 5:46 PM

MP PSTST 2025 Admit Card in Hindi: मध्य प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने प्राइमरी स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट 2025 (PSTST 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्टर हो चुके हैं, वे अपने एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अनिवार्य है.

MP PSTST 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्मतिथि जैसी लॉगिन जानकारी की आवश्यकता होगी. डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • PSTST Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अपना एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.
  • परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ मूल फोटो आईडी ले जाना अनिवार्य है.

PSTST 2025 परीक्षा शेड्यूल (MP PSTST 2025 Admit Card)

PSTST 2025 परीक्षा 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. परीक्षा हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी, प्रत्येक की अवधि 2 घंटे होगी.

  • पहली शिफ्ट: रिपोर्टिंग टाइम 8:30 AM से 10:00 AM, परीक्षा 10:30 AM से 12:30 PM
  • दूसरी शिफ्ट: रिपोर्टिंग टाइम 1:00 PM से 2:30 PM, परीक्षा 3:00 PM से 5:00 PM
  • प्रत्येक शिफ्ट में उम्मीदवारों को 10 मिनट का निर्देश पढ़ने का समय मिलेगा, इसके बाद 2 घंटे की परीक्षा शुरू होगी.

यह भी पढ़ें- UPSC IES और ISS का रिजल्ट जारी, मोहित और कशिश कसाना ने किया टॉप, देखें Topper List

महत्वपूर्ण निर्देश (MP PSTST 2025 Admit Card)

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना चाहिए.
  • एडमिट कार्ड और मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षा की डिटेल और एडमिट कार्ड से संबंधित कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, हर साल 30000 स्काॅलरशिप पाने के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, देखें Details