JEE Main Exam Centre: अब 39 और अधिक शहरों में होगी जेईई मेन परीक्षा, देखें योग्यता और एग्जाम डेट
JEE Main Exam Centre: 2026 में जेईई मेन परीक्षा जनवरी में होगी. इस बार जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बढ़ाए गए हैं. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट (JEE Main Registration Last Date) 27 नवंबर 2025 है. आइए, जानते हैं परीक्षा को लेकर जरूरी बातें.
JEE Main Exam Centre: जेईई मेन की परीक्षा जनवरी महीने में होगी. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है. वहीं इस बार जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बढ़ाए गए हैं. जेईई मेन परीक्षा 2026 का आयोजन 39 और अधिक शहरों में होगा. जेईई मेन परीक्षा बीटेक, बीआर्क जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आइए इससे पहले सभी जानकारी हासिल कर लें.
JEE Main Exam Centre: एग्जाम सेंटर की संख्या बढ़ाई गई
जेईई मेन परीक्षा 2026 के लिए सेंटर बढ़ाए गए हैं. NTA ने इस साल एग्जाम सेंटर (JEE Main Exam Centre) की संख्या 284 से बढ़ाकर 323 कर दी है. इसके अलावा परीक्षा को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा पुराने तरीके से ही होगी.
JEE Main Last Date: जेईई मेन के लिए लास्ट डेट
एनटीए ने जेईई मेन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2026 से शुरू कर दिए हैं. बीटेक और बीआर्क कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए छात्र jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई करें. अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 है.
JEE Main Exam FAQs: जेईई मेन परीक्षा को लेकर कुछ सवाल-जवाब
JEE Main Exam Pattern: क्या एग्जाम पैटर्न में बदलाव होगा?
नहीं, इस बार के जेईई मेन परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा. प्रश्नों की संख्या पहले जितनी ही होगी.
क्या दो सेशन में होगी जेईई मेन परीक्षा?
NTA की जेईई मेन परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाती है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी महीने में होगी और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल महीने में होगी.
कब होगी जेईई मेन परीक्षा?
जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एग्जाम 21 से 30 जनवरी तक और सेशन 2 के एग्जाम 1 से 10 अप्रैल तक होंगे.
क्या है जेईई मेन 2026 की योग्यता
जेईई मेन 2026 परीक्षा में अप्लाई करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने 2024 या 2025 में कक्षा 12वीं पास की है या 2026 में 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
क्या सिर्फ पीसीएम स्ट्रीम वाले छात्र ही जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं?
हां, जेईई मेन परीक्षा देने के लिए छात्रों का 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय से पढ़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- JEE Main 2026 के लिए फ्री कोचिंग, 40 दिनों में IIT से करें क्रैश कोर्स
