JEE Main Exam 2025: लड़कियां उतार दें अंगूठी और ब्रेसलेट, फुल स्लीव बैन, देखें जेईई मेन के लिए ड्रेसकोड

JEE Main Exam 2025: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल से होने वाला है. जेईई मेन एग्जाम के लिए ड्रेसकोड गाइडलाइंस यहां देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | March 31, 2025 6:05 PM
an image

JEE Main Exam 2025: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाती है. इसके लिए दूसरे सेशन की परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित होने वाली है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को एग्जाम से जुड़े गाइडलाइंस का ध्यान रखना जरूरी है. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी. इसके लिए एग्जाम गाइडलाइंस यहां देख सकते हैं.

जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 फरवरी 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट अप्रैल के लास्ट में जारी हो सकता है.

JEE Main Exam 2025 Guideline: देखें एग्जाम गाइडलाइंस

JEE Main Exam Timing: कितने बजे होगी परीक्षा?

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक चलेगी. इसमें पहले पेपर की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

ये भी पढ़ें: Success Story: आरा के यूनिवर्सिटी में मिसेज इंडिया प्रोफेसर, डॉ रोहिणी पढ़ाएंगी ये सब्जेक्ट

ये भी पढ़ें: Success Story: बिहार के इस ‘सुपर कॉप’ को कभी आया था आत्महत्या का ख्याल! पढ़िए खाकी वेबसीरीज के असली IPS की कहानी

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version