JEE Main 2026: जेईई की लास्ट डेट है नजदीक, NTA ने कहा नहीं मिलेगा एक और मौका

JEE Main 2026 Last Date: जेईई मेन परीक्षा देना चाहते हैं तो ध्यान दें. जेईई मेन परीक्षा 2026 सेशन 1 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट (JEE Main Last Date) नजदीक है. कैसे और कहां से अप्लाई (Apply) करना है, ये जानने के लिए देखें पूरी खबर.

By Shambhavi Shivani | November 25, 2025 9:21 PM

JEE Main 2026 Last Date: अगर आपको भी अगले साल बीटेक कोर्स में एडमिशन लेना है और इसके लिए आप जेईई मेन परीक्षा देना चाहते हैं तो ध्यान दें. जेईई मेन परीक्षा 2026 सेशन 1 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट (JEE Main Last Date) नजदीक है. आवेदन करने से पहले सभी डिटेल यहां देखें.

JEE Main 2026 Last Date: जेईई मेन लास्ट डेट

जेईई मेन परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 नवंबर है. वहीं फॉर्म में सुधार के लिए कैंडिडेट्स के पास 1 और 2 दिसंबर 2025 तक का समय है. जेईई मेन ने नोटिस (JEE Main Notice) जारी कर साफ कहा है कि सभी कैंडिडेट्स लास्ट डेट तक अप्लाई कर लें क्योंकि आगे अंतिम तारीख बढ़ाई नहीं जाएगी.

JEE Main Notice: यहां देखें एनटीए का नोटिस

JEE Main Steps To Apply: कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर नीचे एक ऑप्शन दिखेगा Candidate’s Activity.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया टैब खुलेगा.
  • यहां रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
  • फोटो, डॉक्यूमेंट्स और अन्य डिटेल अपलोड करें.
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.

JEE Main Exam: परीक्षा की जानकारी

जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाती है. पहले सेशन में असफल होने वाले कैंडिडेट्स दूसरे सेशन में शामिल हो सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और पेपर 2 बीआर्क, दोनों पेपर की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक है.

यह भी पढ़ें- IBPS Clerk Mains Admit Card 2025: जारी हुआ क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड, देखें डाउनलोड करने का स्टेप्स