जेईई मेन की तैयारी करने वालों के लिए Shock या खुशखबरी? अब इस डेट पर नहीं होगी परीक्षा
JEE Main 2026 Postponed: 23 जनवरी को होने वाली जेईई मेन परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट्स सरस्वती पूजा के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग कर रहे थे.
JEE Main 2026 Postponed: JEE Main जेईई परीक्षा दे रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा की डेट में बदलाव कर दिया है. पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को सरस्वती पूजा होने की वजह से एग्जाम की तारीख में बदलाव कर दिया है. स्टूडेंट्स एग्जाम डेट में बदलाव करने की मांग कर रहे थे.
X पर स्टूडेंट्स डेट्स बदलने की कर रहे थे मांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्टूडेंट्स 23 जनवरी की परीक्षा को किसी और डेट पर कराने की मांग कर रहे थे. दरअसल, पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा का बड़ा महत्व है. कई छात्र संगठनों और प्रतिनिधियों ने NTA को पत्र लिखकर परीक्षा किसी और दिन कराने की मांग की थी.
वहीं अब NTA ने परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है. NTA ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य के उम्मीदवारों 23 जनवरी को सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर परीक्षा डेट्स में बदलाव की मांग कर रहे थे. ऐसे सभी स्टूडेंट्स को JEE (Main) 2026 सत्र 1 परीक्षा की अन्य तारीख में से कोई और डेट दी जाएगी.
NTA Helpline Number: एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने जेईई मेन उम्मीदवार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एनटीए ने कहा सभी स्टूडेंट्स @NTA_Helpdesk पर DM कर सकते हैं या हमें jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं, या 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.
JEE Main 2026 Exam Date: कब होगी जेईई मेन परीक्षा?
NTA द्वारा आयोजित JEE Main 2026 परीक्षा 21 से 30 जनवरी को शेड्यूल है. अभी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. उम्मीद है एडमिट कार्ड कुछ ही दिनों में जारी किया जा सकता है.
JEE Main 2026 Postponed: इस बार होगा फेशियल बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
इस बार सभी एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों का फेशियल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा. फेशियल बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए स्टूडेंट्स की पहचान कंफर्म की जाएगी. इसके लिए AI तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में परीक्षा सुरक्षित माहौल में होगी.
यह भी पढ़ें- Board Exam preparation : मोबाइल को पढ़ाई में बाधक नहीं, बनाएं स्मार्ट साथी
