IIT Bombay या NIT में पाना है एडमिशन, जेईई मेन के लिए आज ही करें Apply
JEE Main 2026 Deadline: ऐसे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें IIT, NIT या अन्य इंजीनियरिंग संस्थान में एडमिशन लेना है, उनके लिए काम की खबर है. आज यानी कि 27 नवंबर 2025 को जेईई परीक्षा के लिए अप्लाई (Apply) करने की लास्ट डेट है.
JEE Main 2026 Deadline: अगर आपको भी अगले साल बीटेक कोर्स में एडमिशन लेना है तो ये आपके लिए काम की खबर है. आज यानी कि 27 नवंबर 2025 को जेईई परीक्षा के लिए अप्लाई (Apply) करने की लास्ट डेट है. ऐसे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें IIT, NIT या अन्य इंजीनियरिंग संस्थान में एडमिशन लेना है, वे समय रहते आवेदन कर लें.
JEE Main 2026 Last Date: जेईई मेन लास्ट डेट
जेईई मेन परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 नवंबर है. वहीं फॉर्म में सुधार के लिए कैंडिडेट्स के पास 1 और 2 दिसंबर 2025 तक का समय है. अभी तक जेईई परीक्षा की डेडलाइन बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में समय रहते अप्लाई करें.
JEE Main 2026 Steps To Apply: कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर नीचे एक ऑप्शन दिखेगा Candidate’s Activity.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया टैब खुलेगा.
- यहां रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
- फोटो, डॉक्यूमेंट्स और अन्य डिटेल अपलोड करें.
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
IIT Admission: टॉप आईआईटी और एनआईटी में मिलता है एडमिशन
इस परीक्षा के जरिए IIT, NIT और विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थान में एडमिशन मिलता है. IIT में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स (JEE Mains) और जेईई एडवांस (JEE Advance) दोनों परीक्षा पास करनी होती है. वहीं NIT और अन्य इंजीनियरिंग संस्थान में जेईई मेन के आधार पर दाखिला मिल जाता है. भारत में कुछ टॉप लेवल के आईआईटी हैं जैसे कि IIT Bombay, IIT Madras, IIT Delhi और IIT Kanpur आदि जहां एडमिशन लेने के लिए इंजीनियरिंग छात्र कड़ी मेहनत करते हैं. इन संस्थानों में पढ़ाई के साथ-साथ इनोवेशन और रिसर्च पर काफी ध्यान दिया जाता है और यहां का प्लेसमेंट भी शानदार है.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर्स के लिए टेक्निकल और सपोर्ट विभाग में HCL में भर्ती, 1 लाख होगी सैलरी
