GATE 2026: गेट का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अगस्त से, IIT गुवाहाटी कराएगा Exam

GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है. इस बार परीक्षा का आयोजन IIT गुवाहाटी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट्स और इंजीनियरिंग के छात्र इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी और अन्य संस्थानों में एडमिशन और PSU भर्ती के अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

By Shubham | August 24, 2025 3:08 PM

GATE 2026: ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो टेक्नोलाॅजी ग्रेजुएट्स के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स और टाॅप इंस्टिट्यूट्स में रोजगार के रास्ते खोलती है. IIT गुवाहाटी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 28 अगस्त 2025 से GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस महत्वपूर्ण कदम से छात्रों को तैयारी में सुविधा और समय दोनों मिलेंगे. यहां आप गेट 2026 से जुड़ी पूरी जानकारी देखें.

GATE 2026: रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले गेट के रजिस्ट्रेशन की तारीख देखनी होगी जोकि 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी
  • इसके बाद आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल gate2026.iitg.ac.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पूरी डिटेल, शैक्षिक योग्यता, और परीक्षा केंद्र की पसंद जैसी जानकारी फिल कर प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  • आवेदन प्रक्रिया सरल और सीधी है और इसके लिए आपको केवल ऑफिशियल वेबसाइट ही विजिट करनी है
  • नए यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आमतौर पर ये स्टेप्स शामिल होते हैं:
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अपना यूजर अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
  • पूरी डिटेल भरें.
  • फीस का भुगतान करें और चयनित केंद्र/विषय की डिटेल दर्ज करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी कॉपी डाउनलोड करें.

इसे भी पढ़ें- PPU UG Admit Card 2025 OUT: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी  यूजी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

GATE 2026: यह क्यों जरूरी है?

  • GATE स्कोर भारत में हायर एजुकेशन और सरकारी/प्राइवेट संस्थानों में नौकरी पाने का मीडियम है.
  • रजिस्ट्रेशन समय पर शुरू होने से उम्मीदवार अपनी तैयारी को अच्छा कर सकते हैं.
  • IIT गुवाहाटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा इसे आयोजित किया जाना परीक्षा की विश्वसनीयता को बढ़ाता है.

इसे भी पढ़ें- BPSC 71st Exam 2025 GK in Hindi: बीपीएससी 71st Exam से पहले देखें ये महत्वपूर्ण सवाल, कर पाएंगे अच्छा Score

इसे भी पढ़ें- IIIT Ranchi और SVNIT Surat का MoU, रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा नया आयाम