GATE 2026 Registration: IIT गुवाहटी ने जारी किया शेड्यूल, फरवरी में होगी परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
GATE 2026 Registration: आईआईटी गुवाहटी ने 28 अगस्त 2025 से गेट आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को होगी. यहां जानें फीस, तिथियां और आवेदन प्रक्रिया.
GATE 2026 Registration: ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आईआईटी गुवाहटी ने गेट 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 28 अगस्त 2025 से शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
गेट 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2025 तय की गई है. वहीं, लेट फीस के साथ उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार:
28 अगस्त से 28 सितंबर तक: 1000 रुपए प्रति पेपर
29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक: 1500 रुपए प्रति पेपर - अन्य सभी उम्मीदवार (विदेशी नागरिक समेत):
28 अगस्त से 28 सितंबर तक: 2000 रुपए प्रति पेपर
29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक: 2500 रुपए प्रति पेपर
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
- GATE 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- नया खाता बनाकर लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड और प्रिंट कर लें.
परीक्षा पैटर्न
गेट 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी, जिसमें कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- जनरल एप्टिट्यूड: 15 अंक
- चयनित विषय: 85 अंक
प्रश्न MCQ, MSQ और NAT प्रकार के होंगे. MCQ में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी, लेकिन MSQ और NAT प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
