दो पेपर के लिए दे रहे हैं GATE परीक्षा, ऐसे चुनें Paper Combination, IIT ने जारी की लिस्ट

GATE 2026 Paper Combination: फरवरी में होने वाली गेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आईआईटी गुवाहाटी की ओर से दो पेपर चुनने वाले छात्रों के लिए पेपर कॉम्बिनेशन की लिस्ट जारी की गई है. इसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

By Shambhavi Shivani | August 22, 2025 4:03 PM

GATE 2026 Paper Combination: गेट परीक्षा 2026 के लिए आईआईटी गुवाहाटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ आईआईटी गुवाहाटी ने पेपर के कॉम्बिनेशन की लिस्ट भी जारी कर दी है. अगर आप भी गेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो प्राइमरी और सेकेंडरी पेपर्स दोनों के लिए आवेदन करेंगे, उनके लिए पेपर कॉम्बिनेशन को चुनना बहुत जरूरी है.

इस बार आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने इंजीनियरिंग साइंस (XE) पेपर में एनर्जी साइंस (XE-1) पर एक नया सेक्शनल पेपर भी शामिल किया है. गेट 2026 में कुल 30 टेस्ट पेपर होते हैं, जिनमें कुल और सेक्शनल पेपर शामिल हैं.  

GATE 2026 Paper Combination: क्या है दो पेपर चुनने का मामला? 

दरअसल, गेट परीक्षा में कई कैंडिडेट्स एक साथ दो पेपर के लिए परीक्षा देते हैं. हालांकि, इसके लिए फॉर्म भरते हुए दो पेपर का कॉम्बिनेशन चुनना जरूरी है. दो पेपर को चुन रहे हैं तो प्राइमरी और सेकेंडरी पेपर का खास ख्याल रखना पड़ता है. 

GATE 2026: दोनों पेपर एक ही परीक्षा केंद्र पर होगी 

आईआईटी गुवाहाटी किसी भी कॉम्बिनेशन लिस्ट हटा सकता है. ऐसी स्थिति में छात्रों को फीस का भुगतान कर दिया जाएगा. दोनों पेपर का परीक्षा केंद्र एक ही शहर में हो सकता है. 

GATE Exam: कब होगी परीक्षा? 

गेट परीक्षा के लिए आवेदन पोर्टल 25 अगस्त 2025 से खुलेगा. वहीं लेट फीस के साथ 6 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. वहीं गेट परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2026 मेंजारी किया जाएगा. 

GATE Exam Score: गेट परीक्षा के बाद क्या होगा? 

गेट परीक्षा में पास करने के बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में एमटेक कोर्स में दाखिला मिल सकता है. वहीं गेट परीक्षा स्कोर (Gate Exam Score) के आधार पर कई सारी सरकारी नौकरी में भी एंट्री मिलती है. 

यह भी पढ़ें- AMU के इन 10 कोर्स से चमकेगी किस्मत, लाखों में होगी कमाई