DDA Admit Card 2025: ग्रुप A, B और C भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड 

DDA Admit Card 2025: दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने डीडीए ग्रुप ए, बी और सी रिक्रूटमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. DDA भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 16 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा.

By Shambhavi Shivani | December 14, 2025 10:59 AM

DDA Admit Card 2025: दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने डीडीए ग्रुप ए, बी और सी रिक्रूटमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

DDA Exam Group A, B and C: कब होगी डीडीए भर्ती परीक्षा?

DDA भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 16 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) के साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ ले जाना होगा.

DDA Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें डीडीए एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर DDA Exam Admit Card से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अपनी यूनिक आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • Submit बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर DDA Admit Card 2025 दिखने लगेगा.
  • परीक्षा के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड में परेशानी हो तो क्या करें?

अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत आती है, तो वे DDA कार्यालय, विकास सदन, INA, नई दिल्ली स्थित फैसिलिटेशन सेंटर से अपना हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं. यह सेंटर परीक्षा की निर्धारित तारीख से कम से कम दो दिन पहले खुल जाएगा और वहीं से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

DDA Vacancy 2025: कुल 1732 पोस्ट पर होगी भर्ती

बता दें कि इस साल DDA द्वारा Group A, Group B और Group C के तहत कुल 1,732 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इस भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. फिर इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर सेलेक्शन होगा.

यह भी पढ़ें- बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 34800