CUET UG 2026 Registration: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 विषयों की दे सकेंगे परीक्षा

CUET UG 2026 Registration: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से इस परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी यूजी परीक्षा में 5 विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | January 3, 2026 4:15 PM

CUET UG 2026 Registration: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से इस परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी यूजी परीक्षा में 5 विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.

सीयूईटी यूजी परीक्षा में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 जनवरी 2026 तक का समय है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.

CUET UG 2026 Registration: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “CUET UG 2026 Registration” या “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • नई रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • अब लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करें.
  • फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स और कॉन्टैक्ट डिटेल्स भरें.
  • इसके बाद परीक्षा के लिए अधिकतम 5 विषयों का चयन करें.
  • अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें.
  • सभी जानकारी ध्यान से चेक करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

CUET UG 2026 Application Notification Check Here

5 सब्जेक्ट की दे सकते हैं परीक्षा

इस बार CUET UG परीक्षा में छात्र अधिकतम 5 विषयों का चयन कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी पसंद के कोर्स और यूनिवर्सिटी में एडमिशन का बेहतर मौका मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है, जिसमें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक जानकारी और विषयों का चयन ध्यान से करना चाहिए. इसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी होगा. फीस जमा होने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा.

यह भी पढ़ें: IIM Udaipur में पढ़ाई का सपना: जानें एडमिशन, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स