CUET PG Registration 2026: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, ऐसे करें Apply

CUET PG Registration 2026: अगर आप भी वर्ष 2026 में पीजी कोर्स (PG Course) में किसी सरकारी या केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. सीयूईटी पीजी के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां देखें डिटेल.

By Shambhavi Shivani | December 14, 2025 1:05 PM

CUET PG Registration 2026: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. ऐसे स्टूडेंट्स जो वर्ष 2026 में किसी पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई (CUET PG Apply) कर सकते हैं. 

CUET PG Registration Last Date: कब से कब तक करें अप्लाई?

CUET PG के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) अप्लाई कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने के लिए भी 14 जनवरी 2026 है. CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाना होगा.

फॉर्म फिल करते हुए दो सिटी का ऑप्शन चुनें

CUET PG 2026 परीक्षा 157 विषयों में भारत के करीब 292 शहरों में आयोजित की जाएगी. सभी कैंडिडेट्स फॉर्म फिल करते वक्त किसी दो एग्जाम सिटी का ऑप्शन चुनें. अमूमन उनके पहले ऑप्शन को पहली च्वॉइस की तरह ट्रीक किया जाएगा.

सीयूईटी पीजी से जुड़ी जरूरी बातें

  • CUET PG के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.
  • एक उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक आवेदन किए जाने पर सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
  • अभ्यर्थियों को CUET PG 2026 के सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किया गया ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ही सभी आधिकारिक सूचनाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

CUET PG Registration 2026 Steps To Apply: रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन?

  • CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर CUET PG Registration 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • जरूरी विवरण भरकर नया रजिस्ट्रेशन करें.
  • लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- DDA Admit Card 2025: ग्रुप A, B और C भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड