CUET PG 2026: एनटीए ने बढ़ा दी Apply करने की लास्ट डेट, अब इस डेट तक भर सकेंगे फॉर्म

CUET PG 2026 : सीयूईटी पीजी परीक्षा के जरिए पीजी कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. NTA ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास एक और मौका है. इस एग्जाम के माध्यम से देश के कई पॉपुलर यूनिवर्सिटीज में एक समान और मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है, इसलिए समय रहते स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर लें.

By Smita Dey | January 14, 2026 2:21 PM

CUET PG 2026: एनटीए सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरूरी होता है, जो ग्रेजुएशन के बाद किसी अच्छे और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएट (PG) करना चाहते हैं. यह एग्जाम NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित किया जाता है. CUET PG 2026 के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2026 तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 जनवरी 2026 कर दी गई है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. एनटीए सीयूईटी पीजी 2026 की एग्जाम मार्च महीने में हो सकती है.

NTA CUET PG 2026 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले NTA के ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर CUET PG 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
  • लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट्स अपना Application Form भर सकते हैं.
  • फिर फीस का भुगतान करे.
  • लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

CUET PG 2026 Eligibility: योग्यता

एनटीए सीयूईटी पीजी 2026 के लिए कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट होने चाहिए. कैंडिडेट्स जिस PG कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसी से रिलेटेड सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. अगर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में पढ़ रहे हैं या जिनका रिजल्ट आना बाकी है, वे भी CUET PG के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CUET PG 2026 Notice Check Here

CUET PG 2026 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

NTA सीयूईटी पीजी एग्जाम कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. एग्जाम में MCQ बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं और कुल 75 क्वेश्चन होते हैं. परीक्षा में 90 मिनट का टाइम मिलता है. CUET PG एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होता है.

यह भी पढ़ें: BSSC Inter Level Vacancy 2026: बिहार के सरकारी विभागों में 24492 पदों पर नौकरी का मौका, 12वीं पास करें अप्लाई