Bihar Police Constable Admit Card 2025: इंतजार खत्म! कल जारी होगा बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Bihar Police Constable Admit Card 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 9 जुलाई से जारी किए जाएंगे. परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी और एक पाली में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in से लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
By Pushpanjali | July 8, 2025 11:09 AM
Bihar Police Constable Admit Card 2025: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 9 जुलाई से जारी कर दिए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
डेट वाइज जारी होंगे एडमिट कार्ड जारी
CSBC की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की तारीख के अनुसार एडमिट कार्ड अलग-अलग तिथियों पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार को अपनी परीक्षा तिथि के अनुसार निर्धारित दिन पर ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉग इन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर/जन्मतिथि) दर्ज करें.
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट ले सकते हैं.
एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, नाम, पिता का नाम सहित अन्य जानकारी दर्ज होगी.
परीक्षा शेड्यूल और जरूरी निर्देश
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू होगी. परीक्षा प्रत्येक दिन एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगा, जबकि रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे रखा गया है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड) साथ लेकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे. बिना डॉक्यूमेंट के प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही, एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें.