मोबाइल से बोर्ड परीक्षा की तैयारी होगी आसान, देखें टॉप एजुकेशन ऐप्स की लिस्ट
Board Exam Tips: स्टडी मटीरियल, सवालों की प्रैक्टिस कैसे करें, इन सब में बोर्ड की तैयारी (Board Exam Preparation) करने वाले छात्रों को बहुत समय बर्बाद जाता है. लेकिन आज हम ऐसे कुछ मोबाइल प्लेटफॉर्म बताएंगे, जिनकी मदद से आपकी परीक्षा की तैयारी घर बैठे हो जाएगी.
Board Exam Tips: कुछ ही महीने में बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाले हैं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर स्टूडेंट्स में काफी तनाव रहता है. स्टडी मटीरियल, सवालों की प्रैक्टिस कैसे करें, इन सब को लेकर छात्रों में बहुत दुविधा होती है. साथ ही तैयारी के लिए मटीरियल जुटाने में ही स्टूडेंट्स का काफी समय खर्च हो जाता है. लेकिन आज के समय में कई सारे डिजिटल एजुकेशन के प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां से आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं.
1. Diksha App
‘Diksha’ एक सरकारी मोबाइल ऐप है, जिसे शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया था. यह ऐप खास तौर पर एनसीईआरटी (NCERT) आधारित अध्ययन सामग्री के लिए बनाया गया है. इसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए वीडियो लेक्चर, इंटरैक्टिव कंटेंट और क्विज जैसी सुविधाएं हैं. यह मोबाइल ऐप स्कूल के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
2. eVidya App
eVidya ऐप उन छात्रों के लिए है जो बोर्ड के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) की भी तैयारी कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर लाइव क्लास, मॉक टेस्ट, और प्रैक्टिस पेपर्स उपलब्ध हैं. यहां छात्रों को टेस्ट सीरिज की सुविधा भी मिलती है.
3. TenSquare App
TenSquare एक ऐसा ऐप है जो स्कूल और बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बहुत आसान बना देता है. इसमें क्विज, प्रैक्टिस प्रश्न और वीडियो एक्सप्लेनर की सुविधा है. छात्र विषयों के कठिन टॉपिक्स को छोटे-छोटे मॉड्यूल्स में सीख सकते हैं. इसका इंटरफेस बेहद यूजर-फ्रेंडली है, जिससे स्कूल स्टूडेंट्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. Prepp App
Prepp ऐप छात्रों के लिए एक पूरा गाइड है. यह न केवल बोर्ड परीक्षाओं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway और UPSC के लिए भी कॉन्टेट उपलब्ध कराता है. ऐप में लेटेस्ट सिलेबस के हिसाब से क्वेश्चन बैंक और पिछले सालों के पेपर्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम की तैयारी अब होगी आसान! 2025 के स्टूडेंट्स के लिए ये हैं सबसे बेस्ट YouTube चैनल्स
