Bihar Home Guard Admit Card OUT: बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Home Guard Admit Card OUT: बिहार में होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है और इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीद्वार यहां दिए गए आसान स्टेप्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | April 24, 2025 1:17 PM

Bihar Home Guard Admit Card OUT: बिहार में होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. सभी उम्मीदवारों के आवेदन पहले ही स्वीकार किए जा चुके हैं. अब इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा. खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। पूरा चयन सिर्फ फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की दौड़, हाई जंप, लाॅंग जंप जैसी शारीरिक गतिविधियों की जांच की जाएगी. इसी टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार की योग्यता और फिटनेस का पूरा मूल्यांकन किया जाएगा और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले onlinebhg.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए ‘होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और जरूरी जानकारी भरें.
  • सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें, ताकि परीक्षा केंद्र पर आसानी से दिखा सकें.

इन जिलों के एडमिट कार्ड हुए हैं जारी

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड फिलहाल भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा और पूर्णिया जिलों के अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए हैं. अन्य जिलों के उम्मीदवार भी जल्द ही अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बाकी जिलों के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और फिजिकल टेस्ट की तारीख से जुड़ी सूचना समय पर वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

Also Read: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें

Also Read: UPSC Topper Joginder Sihag की जीत के आंसू, कांपते हाथ और मां को पहला फोन! भावुक कर देगा VIDEO