Bihar DElEd Exam 2025: पटना के एक सेंटर की परीक्षा रद्द, नया Admit Card जारी
Bihar DElEd Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के दूसरे चरण से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है. पटना के एक सेंटर पर 14 से 27 सितंबर तक होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. बोर्ड ने प्रभावित उम्मीदवारों के लिए नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.
Bihar DElEd Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के दूसरे चरण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. पटना जिले के एक परीक्षा केंद्र पर 14 से 27 सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड जारी किया गया है. यहां आप Bihar DElEd Exam 2025 के बारे में डिटेल देखें.
Bihar DElEd Exam 2025: क्यों रद्द हुई परीक्षा?
बोर्ड ने बताया कि अराध्या ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर, सेक्टर-1, न्यू मिथिला कॉलोनी, अयोध्या नगरी, दीघा नहर रोड, पटना में होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद्द करना पड़ा. इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया सेंटर आवंटित किया गया है.
Bihar DElEd Exam 2025: नया एडमिट कार्ड कब डाउनलोड करें?
बिहार बोर्ड ने प्रभावित उम्मीदवारों का संशोधित एडमिट कार्ड (Revised Admit Card) जारी कर दिया है. उम्मीदवार इसे केवल आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं:
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.com
Bihar DElEd Exam 2025: परीक्षा का समय
परीक्षा का दूसरा चरण राज्य के कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर होना है. इनमें पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा और मुंगेर शामिल हैं.
- परीक्षा की पहली शिफ्ट- 12:00 बजे से 2:30 बजे तक
- परीक्षा की दूसरी शिफ्ट- 4:30 बजे से 7:00 बजे तक
- पहला चरण पहले ही 26 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक संपन्न हो चुका है.
Bihar DElEd Exam 2025: मुख्य जानकारी
| विवरण | जानकारी |
| परीक्षा | Bihar DElEd Joint Entrance Exam 2025 |
| परीक्षा प्राधिकरण | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) |
| परीक्षा केंद्र (रद्द) | अराध्या ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर, दीघा, पटना |
| परीक्षा तिथि (रद्द) | 14 से 27 सितंबर 2025 |
| नया एडमिट कार्ड | secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.com से डाउनलोड करें |
| परीक्षा शिफ्ट का समय | पहली पाली: 12:00–2:30 बजे, दूसरी पाली: 4:30–7:00 बजे |
इसे भी पढ़ें- IP University Admissions 2025: Sports Quota Counselling शुरू, यहां देखें Admission का शेड्यूल
