Bihar BSEB DElEd 2026-28: ऑनलाइन आवेदन करने की डेट बढ़ी, अब इस दिन तक भरें फॉर्म
Bihar BSEB DElEd 2026 : डीएलएड 2026-28 एग्जाम उन कैंडिडेट्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है , जो प्राइमेरी टीचर बनने का सपना देख रहे है. अगर आप 12वीं पास हैं और एजुकेशन के सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो यह एक सुनहरा मौका है, इसलिए समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर लें. डीएलएड एग्जाम की सही तैयारी और लगातार प्रैक्टिस से डीएलएड एग्जाम में सफलता हासिल की जा सकती है.
Bihar BSEB DElEd 2026: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा डीएलएड (Diploma in Elementary Education) 2026-28 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. यह कोर्स उन कैंडिडेट्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5) में टीचर बनने का सपना देखते हैं। डीएलएड एक 2 साल टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें स्टूडेंट्स को अकादमिक और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है.
कैंडिडेट्स BSEB के ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 9 जनवरी 2026 थी, जिसे बढ़ाकर 24 जनवरी 2026 तक कर दी गई है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. बिहार बीएसईबी डीएलएड (Bihar BSEB DElEd 2026) का एग्जाम डेट अभी घोषित नहीं किया गया है.
Bihar BSEB DElEd 2026: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले BSEB के ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं.
- होमपेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद Application Form भर सकते हैं.
- फिर फीस का भुगतान करें .
- लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकल लें.
Bihar BSEB DElEd Exam Pattern: एग्जाम पैटर्न
बीएसईबी DElEd (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है. यह एग्जाम ऑनलाइन CBT मोड में होता है , जिसमें MCQ बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होती है. टोटल 120 क्वेश्चन रहते हैं और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. इस एग्जाम में हिन्दी व उर्दू, मैथ, साइंस, सोशल स्टडीज, इंग्लिश और लॉजीकल एंड मेंटल एबिलिटी जैसे सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाते हैं.
Bihar BSEB DElEd 2026 Notification Check Here
Bihar BSEB DElEd 2026: योग्यता और आयु सीमा
डीएलएड एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 50% मार्क्स (General, OBC) और 45% मार्क्स (SC, ST) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की कम से कम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें : UP Police Recruitment 2026: एसआई कॉन्फिडेंशियल और ASI पदों के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी डिटेल
