Paper Leak: असम में 9वीं का अंग्रेजी पेपर रद्द, पेपर लीक का मामला दर्ज, जानें अब कब होगी परीक्षा

Paper Leak: असम के बारपेटा जिले में परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. जानें अब कब होगी ये परीक्षा.

By Pushpanjali | March 20, 2025 2:53 PM

Paper Leak: असम के बारपेटा जिले में गुरुवार को आयोजित होने वाली कक्षा 9 की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस फैसले के पीछे प्रमुख कारण परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक होना बताया जा रहा है. परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र के लीक होने की खबर फैलने के बाद जिला शिक्षा प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया. इस घटना की पुष्टि करते हुए बारपेटा जिले के स्कूल निरीक्षक रतुल कुमार दास ने सभी स्कूल प्रमुखों को आदेश जारी किया और परीक्षा रद्द करने की आधिकारिक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. प्रश्नपत्र लीक होने की इस गंभीर घटना के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि प्रश्नपत्र कैसे और कहां से लीक हुआ, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इसके अलावा, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी योजना बनाई जा रही है.