DU admission : मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेजों की ओर से बढ़ायी गयी सीटों के आवंटन की समय-सीमा
दिल्ली विश्वविद्यालय ने मॉप-अप राउंड में आवेदन करनेवाले छात्रों के लिए सीट आवंटन की समय-सीमा बढ़ा दी है.
DU Mop Up round : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक (यूजी) प्रवेश 2025-26 के लिए मॉप-अप राउंड सीट आवंटन की समय सीमा बढ़ा दी है. कॉलेज अब 13 सितंबर, 2025 तक सीट आवंटन कर सकते हैं और उम्मीदवारों को 15 सितंबर, 2025 तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करना होगा.
आवेदन का है आखिरी मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय की सार्वजनिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को कॉलेज एलोकेशन की बढ़ायी गयी समयसीमा में प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूरी करनी होगी. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन का दूसरा अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
सीट आवंटन की अंतिम तिथि (कॉलेज) : 13 सितंबर, 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2025, शाम 5:00 बजे तक
इसे भी पढ़ें : DU admission 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की मॉप-अप राउंड में रिक्त सीटों की सूची
आवेदन शुल्क
दिल्ली विश्वविद्यालय के मॉप-अप राउंड के लिए, जो आवेदक पहले सीएसएएस यूजी पोर्टल पर पंजीकृत नहीं थे, उनके लिए 1000 रुपये मॉप-अप पंजीकरण शुल्क अनिवार्य है. हालांकि, जो उम्मीदवार पहले से पंजीकृत हैं, उनके लिए कोई शुल्क नहीं है. आवेदन की समय-सीमा में विस्तार के लिए कोई शुल्क नहीं है. यह विस्तार केवल सीट आवंटन और शुल्क भुगतान की समय-सीमा के लिए है.
यहां देखें रिक्त सीटों की सूची
