Diwali Par Nibandh in Hindi: प्रकाश के पर्व दिवाली पर 3 छोटे निबंध, 5 मिनट से भी कम में हो जाएगा याद

Diwali Par Nibandh: दिवाली केवल रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाता है. इस मौक पर स्कूल में निबंध का कंपटीशन कराया जाता है और बच्चों से निबंध लिखने को कहा जाता है. आइए, जानते हैं दिवाली पर कुछ निबंध.

By Shambhavi Shivani | October 20, 2025 9:27 AM

Diwali Par Nibandh: दिवाली भारत का सबसे फेमस और मस्ती करने वाला त्योहार है. यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की, और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हर साल हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक महीने की अमावस्या को ये फेस्टिवल मनाया जाता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, दीप जलाते हैं, पूजा करते हैं और मिठाइयां बांटते हैं. वहीं इस मौके पर स्कूल में निबंध का कंपटीशन कराया जाता है और बच्चों से निबंध लिखने को कहा जाता है. ऐसे में आइए, जानते हैं दिवाली पर कुछ Diwali Par Nibandh. 

दिवाली का महत्व

दिवाली (Diwali 2025) केवल रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाता है. इस दिन लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करके दीपों, रंगोली और फूलों से सजाते हैं. मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है. 

दिवाली क्यों मनाई जाती है? 

दिवाली को मनाने के पीछे ऐसे तो कई कथाएं प्रचलित हैं. लेकिन जो सबसे फेमस कहानी है वो ये है कि इस दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. ऐसे में हर साल इस मौके पर दीप और कैंडल आदि जलाकर लोग दिवाली मनाते हैं. 

Short Essays on Diwali in Hindi: दिवाली पर छोटे निबंध 

अगर आप दिवाली में स्कूल कंपटीशन में निबंध लिखना चाहते हैं तो यहां आपके लिए 3 छोटे-छोटे निबंध के उदाहरण दिए गए हैं.

Diwali Par Nibandh: दिवाली का त्योहार

दिवाली भारत का प्रमुख त्योहार है. इस दिन लोग दीप जलाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है. लोग अपने घरों की सफाई करते हैं और पटाखे फोड़कर खुशी मनाते हैं.

Diwali Par Nibandh: दीपों का त्योहार

दिवाली को “दीपों का त्योहार” कहा जाता है. इस दिन हर घर दीपों से जगमगाता है. लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. यह त्योहार हमें सिखाता है कि जीवन में हमेशा प्रकाश फैलाना चाहिए और अंधकार यानी बुराई से दूर रहना चाहिए.

Diwali Par Nibandh: लक्ष्मी पूजा और दिवाली का महत्व

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी घर-घर में आती हैं और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. दिवाली का वास्तविक संदेश है, अंधकार को मिटाकर ज्ञान, प्रेम और सद्भाव का प्रकाश फैलाना.

यह भी पढ़ें- Diwali WhatsApp Greetings: प्यार और रोशनी से भरें अपनों का दिन, भेजें ये 30 मैसेज 

यह भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Google पर पूछे जाते हैं ऐसे चौंकाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनका जवाब