CBSE ने शुरू किया IPS पोर्टल, अब ऐसे मिलेगी ऑनलाइन पेमेंट सुविधा, देख लें महत्वपूर्ण Notice
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए IPS पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से अब 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़े परीक्षकों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. साथ ही, स्कूलों को सटीक बैंक डिटेल्स दर्ज करने और जरूरी डेटा समय पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.
शिक्षकों और छात्रों के लिए सीबीएसई की ओर से बड़ी अपडेट है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं से जुड़े परीक्षकों और अधिकारियों के भुगतान के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का नाम Integrated Payment System (IPS Portal) रखा गया है. इसके माध्यम से अब पारदर्शी और तेज तरीके से भुगतान किया जा सकेगा. यहां आप CBSE Important Update और नोटिस देखें.
CBSE: IPS पोर्टल से होगी भुगतान प्रक्रिया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा की है कि वर्ष 2024-25 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं से संबंधित भुगतान और अन्य खर्चे अब IPS पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर लॉगिन करके जरूरी डाटा एंट्री पूरी करें.
CBSE की सही बैंक डिटेल्स भरने पर जोर
CBSE ने साफ कहा है कि सभी परीक्षक और सुपरवाइजर की बैंक अकाउंट डिटेल्स सही ढंग से दर्ज की जानी चाहिए. स्कूल प्रिंसिपल्स को अंतिम सबमिशन से पहले डाटा की जांच व्यक्तिगत रूप से करनी होगी. अगर किसी भी वजह से गलत खाते में पैसा चला जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रिंसिपल की होगी और रकम उन्हीं से वसूली जाएगी.
CWSN छात्रों के लिए अलग पोर्टल
CBSE ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (Children With Special Needs – CWSN) के लिए भी एक अलग पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से ऐसे छात्रों को परीक्षा में मिलने वाली सुविधाएं और रियायतें सुनिश्चित की जाएंगी. यह पोर्टल 9 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा. स्कूल इसमें छात्रों की जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 455 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया | IB Recruitment 2025
इसे भी पढ़ें- BHU में मॉप-अप राउंड एडमिशन 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, ये Students देख लें रिपोर्टिंग डेट
