JEE Main Exam 2026 में चाहिए पूरे मार्क्स? ऐसे करें फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स की तैयारी

JEE Main Exam 2026: जेईई ऐसा एग्जाम है जहां हर एक मार्क की अहमियत होती है, इसलिए तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. यहां हम आपको एक आसान और आम बोलचाल वाली भाषा में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स तीनों में मजबूत पकड़ बना कर फुल मार्क्स की तरफ बढ़ सकते हैं.

By Ravi Mallick | December 4, 2025 10:00 AM

JEE Main Exam 2026: अगर आप JEE Main 2026 में पूरे 360 मार्क्स लाने का सपना देख रहे हैं, तो यह बिल्कुल मुमकिन है. बस जरूरी है सही प्लानिंग, सही स्ट्रेटेजी और लगातार मेहनत. जेईई में हर एक मार्क की अहमियत होती है, इसलिए तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. यहां हम आपको एक आसान और आम बोलचाल वाली भाषा में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स तीनों में मजबूत पकड़ बना कर फुल मार्क्स की तरफ बढ़ सकते हैं.

JEE Main Exam 2026: सबसे पहले सिलेबस और पैटर्न को समझ लें

सबसे जरूरी चीज है कि आपको पता हो कि एग्जाम में पूछा क्या जा रहा है. JEE Main का सिलेबस बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन कॉंसेप्ट बेस्ड है. हर चैप्टर की वेटेज को समझिए और यह देखिए कि पिछले साल कौन से टॉपिक ज्यादा पूछे गए थे. एक बार आपको पूरा रोडमैप समझ में आ गया, फिर तैयारी आसान हो जाती है.

फिजिक्स: कॉन्सेप्ट और न्यूमेरिकल दोनों पर पकड़

फिजिक्स की बात करें, तो इस सब्जेक्ट में हाई स्कोर करने का सबसे बड़ा राज यही है कि आपके कॉन्सेप्ट कंफर्म और साफ हों. अगर आपका बेस मजबूत होगा, तो न्यूमेरिकल अपने आप बनने लगेंगे. फिजिक्स में आपको हर चैप्टर के फॉर्मूले एक अलग नोटबुक में लिखने चाहिए और उन्हें रोज थोड़ा-थोड़ा रिवाइज करना चाहिए. इससे आपका स्पीड और एक्यूरेसी दोनों बेहतर होंगे.

पिछले सालों के पेपर सॉल्व करने से आपको यह पता चलेगा कि सवाल किस लेवल के आते हैं और किन टॉपिक पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. मॉक टेस्ट देते समय टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस जरूर करें क्योंकि फिजिक्स में अक्सर सवाल सही होते हुए भी ज्यादा समय लग जाता है.

कैमिस्ट्री की तैयारी

कैमिस्ट्री की तैयारी सबसे आसान मानी जाती है, लेकिन इसके लिए NCERT को लाइन टू लाइन पढ़ना बहुत जरूरी है. फिजिकल कैमिस्ट्री में न्यूमेरिकल प्रैक्टिस से आपकी पकड़ मजबूत होती है, जबकि इनऑर्गेनिक पूरी तरह NCERT पर आधारित होती है, इसलिए इस हिस्से को बिना छोड़े पढ़ना चाहिए. ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में बेसिक कॉन्सेप्ट, GOC और रिएक्शन मेकनिज्म अच्छे से समझना जरूरी होता है.

जेईई मेन के लिए मैथ्स

मैथ्स की तैयारी में प्रैक्टिस ही आपका सबसे बड़ा हथियार है. जितने ज्यादा सवाल सॉल्व करेंगे, उतनी ही आपकी स्पीड और कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. हर चैप्टर के कम से कम 50 से 60 सवाल सॉल्व करना आपको एग्जाम के पैटर्न को समझने में मदद करेगा. फॉर्मूलों को सिर्फ रटने के बजाय उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि जेईई में सवाल ट्रिकी होते हैं और समझ जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क्रेज कम, टॉप कंपनियों में बढ़ी इस जॉब प्रोफाइल की डिमांड