Video Bihar Board Inter Result 2025 OUT: इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी, साइबर कैफे में उमड़ी भीड़
Bihar Board Inter Result 2025 OUT बिहार बोर्ड ने आज 25 मार्च को कक्षा 12वीं का नतीजे घोषित कर दिए. जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर रहे हैं. साइबर कैफे में भी छात्रों की भीड़ उमड़ी हुई है.

Bihar Board Inter Result 2025 OUT बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही बिहार के साइबर कैफे में भीड़ उमड़ पड़ी है. इस साल करीब 13 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में हिस्सा लिया है और अब वे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. 10वी का परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है. देखिए वीडियो..
साइबर कैफे में उमड़े भीड़
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई है. शिक्षक भी परिणाम जानने में लगे रहे। अपना-अपना रिजल्ट जानकर छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े.बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 86.5 फीसदी रहा है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इंटर के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट की घोषणा एक साथ की गई है. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. वहीं आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी और शाकिब ने और कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने टॉप किया है.
रैंक | 2024 की पुरस्कार राशि | 2025 की पुरस्कार राशि | |
1st | 1 लाख रूपये | 2 लाख रूपये | |
2nd | 75 हजार | 1.5 लाख | |
3rd | 50 हजार रुपये | 1 लाख | |
4th-10th | 30 हजार रुपये | 30 हजार रुपये |