BEL recruitment 2025 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में भरे जायेंगे ट्रेनी इंजीनियर के 610 पद
अगर आप इंजीनियरिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अपने बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली है. जानें विस्तार से...
BEL recruitment 2025 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपने बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स में ट्रेनी इंजीनियर के कुल 610 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पदों को टेम्परेरी बेस पर वॉक-इन के माध्यम से भरा जायेगा.
कुल पद 610
ट्रेनी इंजीनियरिंग-I
टीईबीजी 488
टीईईएम 122
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री/ बीटेक/ बीएससी (चार वर्षीय) की योग्यता प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 1 सितंबर, 2025 के आधार पर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Railway apprentice 2025 : नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1763 पदों पर करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में से चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. लिखित परीक्षा बेंगलुरु में आयोजित की जायेगी. ट्रेनी इंजीनियर (टीईबीजी) पद पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बेंगलुरु के लिए की जायेगी. वहीं, ट्रेनी इंजीनियर (टीईबीजी) पद पर चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी बहाल किया जा सकता है. चयन प्रक्रिया एवं लिखित परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवारों को बीईएल, बेंगलूरु कॉम्पलेक्स में ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए वेबसाइट https://jobapply.in/BEL2025BNGComplex के माध्यम से ऑनलाइन प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा, ताकि वे वॉक-इन चयन के लिए उपस्थित होने की अपनी इच्छा व्यक्त कर सकें. वॉक-इन चयन में भाग लेने के लिए पूर्व-पंजीकरण के लिए ऑनलाइन लिंक 24 सितंबर से 7 अक्तूबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगा. जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया है उन्हें वॉक-इन चयन के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://bel-india.in/wp-content/uploads/2025/09/Final-TE-ADVT-20251.pdf
