मां शेख हसीना को मौत की सजा, बेटी WHO की अधिकारी, सायमा रखती हैं ये डिग्रियां
Sheikh Hasina Daughter Saima Wazed: शेख हसीना की बेटी सायमा वाजेद अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके पास कई सारी डिग्रियां हैं. वे WHO में हेल्थ एक्टिविस्ट के रूप में काम करती हैं. आइए, जानते हैं वे कितनी पढ़ी-लिखी हैं.
Sheikh Hasina Daughter Saima Wazed Education: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों चर्चा में हैं. अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने पिछले साल छात्रों से जुड़े प्रदर्शन मामले को लेकर शेख हसीना दो दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई है. इससे उनकी बेटी सायमा (Saima Wazed) को गहरा झटका लगा है. सेख हसीना के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. दोनों ही काफी पढ़े-लिखे हैं. आइए, जानते हैं कि सेख सहीना की बेटी कितनी पढ़ी-लिखी हैं और क्या काम करती हैं.
Sheikh Hasina Daughter: एक दो नहीं 4-4 डिग्री है
साइमा वाजेद उर्फ पुतुल 51 साल की हैं. उनका जन्म बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ है. उन्होंने Barry University से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने इसमें स्पेशलाइजेशन के लिए कोर्स किया. साइमा वाजेद की पढ़ने में इतनी रूचि थी कि उन्होंने वर्ष 2018 से 2026 तक इसी यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ एजुकेशन (EdD) जैसी डिग्री हासिल की है.
Saima Wazed WHO: क्या काम करती हैं सायमा वाजेद?
सायमा वाजेद एक साइकोलॉजिस्ट और हेल्थ एक्टिविस्ट हैं. वे WHO के लिए काम करती हैं और दिल्ली में ही रहती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में काम करने के लिए उन्हें डायरेक्टर (Regional Director) पद पर चुना गया था. वे दिल्ली के कार्यालय से 11 देशों में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य कामों को देखती हैं. हालांकि, इसी वर्ष जुलाई महीने एक शिकायत के संबंध में उन्हें WHO से निकालने की खबर आई थी.
Saima Wazed Mental Health Awards: मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
- World Health Organisation’s South East Asia Region Award for Excellence in Public Health (2016)
- International Champion Award for her outstanding contribution to the field of autism (2017)
Sheikh Hasina Family Members: शेख हसीना का परिवार
शेख हसीना के परिवार में सभी उच्च शिक्षा और डिग्रीधारक हैं. उनके पति एमए वाजेद मियाह (Dr M A Wazed Mia) एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट थे. वहीं इनका बेटा सजीब वाजेद (Sajeeb Wazed) भी काफी पढ़े-लिखे हैं. सजीब वाजेद ने बैंगलोर विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है और इसके बाद अमेरिका में अर्लिंग्टन में टेक्सास विश्वविद्यालय में ट्रांसफर हो गए.
यह भी पढ़ें- मॉडल लुक देखकर रह जाएंगे दंग, ये अफसर किसी एक्ट्रेस से कम नहीं!
