आंध्र प्रदेश में खुलेगा देश का पहला AI Plus Campus, उच्च शिक्षा में आएगा बड़ा बदलाव

AI Plus Campus: BITS पिलानी का AI Plus Campus आंध्र प्रदेश में स्थापित होगा, जो भारत का पहला AI और उभरती तकनीकों पर केंद्रित परिसर होगा. यहां छात्रों को वैश्विक स्तर की तकनीकी शिक्षा, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर और इंडस्ट्री इंटर्नशिप मिलेगी, जिससे भारत को मिलेगा नवाचार में नया मुकाम.

By Pushpanjali | July 15, 2025 8:46 AM

AI Plus Campus: भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में एक नई क्रांति की शुरुआत होने जा रही है. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन और BITS पिलानी के चांसलर श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने आंध्र प्रदेश में AI Plus Campus स्थापित करने की घोषणा की है. यह देश में अपनी तरह का पहला परिसर होगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उभरती तकनीकों पर केंद्रित होगा.

तकनीकी शिक्षा का नया केंद्र बनेगा AI Plus Campus

AI Plus Campus न सिर्फ तकनीकी शिक्षा का आधुनिक रूप होगा, बल्कि यह भारत को वैश्विक नवाचार के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा. यहां छात्र AI, डेटा साइंस, रोबोटिक्स, साइबर-फिजिकल सिस्टम्स, कंप्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई करेंगे.

छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सपोजर और इंडस्ट्री इंटर्नशिप

इस कैंपस में शिक्षा का मॉडल वैश्विक स्तर का होगा. छात्रों को अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर और इंडस्ट्री से जुड़ी इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी हासिल कर सकेंगे.

भारत की प्रतिभाओं को मिलेगा सही प्लेटफॉर्म

यह संस्थान भारत के होनहार युवाओं को उन तकनीकों से लैस करेगा जो भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगी. कुमार मंगलम बिड़ला ने इसे देश के लिए नेतृत्वकर्ता तैयार करने का केंद्र बताया है.

आंध्र प्रदेश बनेगा AI शिक्षा क्रांति का केंद्र

AI Plus Campus की स्थापना से आंध्र प्रदेश को भारत में तकनीकी और नवाचार-आधारित शिक्षा का मुख्य केंद्र बनने का मौका मिलेगा. यह न केवल राज्य बल्कि देश की छवि को वैश्विक मंच पर मजबूत करेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: AIIMS पटना में बंपर वैकेंसी! सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर निकली भर्ती

Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर