VNIT Nagpur Admission: जब देश में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात होती है, तो वीएनआईटी नागपुर का नाम अपने-आप चर्चा में आ जाता है। यह सिर्फ एक इंस्टीट्यूट नहीं, बल्कि उन स्टूडेंट्स का सपना है जो टेक्निकल पढ़ाई के साथ मजबूत करियर बनाना चाहते हैं। पढ़ाई, रिसर्च और इंडस्ट्री से कनेक्शन VNIT Nagpur को बाकी इंजीनियरिंग कॉलेजों से अलग बनाता है।
यहां का एकेडमिक माहौल स्टूडेंट्स को सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि सोचने, इनोवेशन करने और आगे बढ़ने में मदद करता है. NIRF रैंकिंग में लगातार टॉप NITs में यह कॉलेज शामिल है. मॉडर्न फैसिलिटीज और अनुभवी फैकल्टी के कारण VNIT नागपुर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एक ट्रस्टेबल और पसंदीदा ऑप्शन बन चुका है। आइए जानते हैं वीएनआईटी नागपुर में एडमिशन कैसे लें, कोर्स डिटेल्स, फीस और प्लेसमेंट के क्या-क्या ऑप्शन है.
VNIT Nagpur Admission: एडमिशन प्रोसेस
वीएनआईटी नागपुर में BTech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Main में अच्छे रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन मिलता है. MTech कोर्स में एडमिशन GATE स्कोर के आधार पर दिया जाता है. रिटन एग्जाम और इंटरव्यू में सिलेक्ट स्टूडेंट्स को PhD में एडमिशन मिलता है.
VNIT नागपुर में उपलब्ध कोर्स
VNIT नागपुर में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट लेवल के कोर्स उपलब्ध हैं. BTech में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और मेटलर्जिकल एंड मटेरियल्स इंजीनियरिंग कोर्स होते हैं. PG और रिसर्च में MTech, MBA, MSc और PhD जैसे कोर्स उपलब्ध है.
VNIT Nagpur Fees: फीस स्ट्रक्चर
वीएनआईटी नागपुर में BTech कोर्स की फीस (सेमेस्टर वाइज) लगभग 135450 रुपये हैं, जिसमें ट्यूशन फीस, लाइब्रेरी और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं. Mtech कोर्स की फीस (सेमेस्टर वाइज) लगभग 82450 रुपये है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट vnit.ac.in चेक कर सकते हैं.
VNIT Nagpur BTech Fees Structure Check Here
VNIT Nagpur Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स
नागपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी मजबूत माना जाता है. यहां हर साल देश-विदेश की बड़ी कंपनियां भर्ती के लिए आती हैं. 2024-25 में बीटेक ब्रांच के स्टूडेंट्स का हाईएस्ट पैकेज लगभग 64 लाख का देखा गया है. वहीं MTech ब्रांच के स्टूडेंट्स का हाईएस्ट पैकेज 29.39 लाख है. यहां के कैंपस में Amazon, Tata Motors, JP Morgan, L & T Group और Godrej Industries जैसे कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देती है.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की टॉप रेस में IIIT वडोदरा, बन रहा है स्टूडेंट्स की पहली पसंद
