Admission Alert 2026 : एफटीआइआइ पुणे लखनऊ एवं मुंबई में स्क्रीन एक्टिंग में बेसिक कोर्स संचालित करने जा रहा है, वहीं जादवपुर विश्वविद्यालय मौका दे रहा है फार्माकोविजिलेंस इन क्लिनिकल रिसर्च में सर्टिफिकेट कोर्स करने का. कलकत्ता विश्वविद्यालय में दो वर्षीय एमफिल इन क्लीनिकल साइकोलॉजी कोर्स में प्रवेश के लिए भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
स्क्रीन एक्टिंग में करें बेसिक कोर्स
फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ),पुणे एक्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन मौका दे रहा है. एफटीआइआइ अपने सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत लखनऊ एवं मुंबई में स्क्रीन एक्टिंग में बेसिक कोर्स संचालित करने जा रहा है. यह एक शॉर्ट टर्म ऑफलाइन कोर्स होगा.
कोर्स के बारे में जानें : बेसिक कोर्स इन स्क्रीन एक्टिंग का लखनऊ में 19 से 25 फरवरी एवं मुंबई में 9 से 18 फरवरी, 2026 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालन किया जायेगा. दोनों शहरों में कोर्स की क्रमश: 25-25 सीटें हैं और माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है. कोर्स के स्थान के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
- प्रवेश के लिए योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- ऐसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है. प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा.
- अंतिम तिथि : लखनऊ से कोर्स करने के लिए 28 जनवरी और मुंबई के लिए 27 जनवरी, 2026, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
- विवरण देखें : https://ftii.ac.in/announcement
फार्माकोविजिलेंस इन क्लिनिकल रिसर्च में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : क्लीनिकल रिसर्च सेंटर (सीआरसी), जादवपुर विश्वविद्यालय.
कोर्स : फार्माकोविजिलेंस इन क्लिनिकल रिसर्च में सर्टिफिकेट कोर्स. यह नौ माह का कोर्स है, जिसे जादवपुर विश्वविद्यालय मणिपाल हॉस्पिटल कोलकाता के साथ मिलकर संचालित करेगा.
- योग्यता : बीएससी/ बीफार्मा/ एमफार्मा/ एमबीबीएस/एमडी/ एमडीएस/ नर्सिंग/बीएचएमएस/ बीडीएस/बीवीएससी/ डिप्लोमा इन पैरामेडिकल कोर्स की योग्यता रखने वाले यह कोर्स कर सकते हैं.
- कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
- अंतिम तिथि : 30 जनवरी, 2026.
- विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2026/01/CRC2026.pdf
क्लीनिकल साइकोलॉजी में एमफिल के लिए करें आवेदन
संस्थान : कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : दो वर्षीय एमफिल इन क्लीनिकल साइकोलॉजी कोर्स (अकादमिक सत्र 2025-27).
- योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में साइकोलॉजी/ एप्लाइड साइकोलॉजी/ क्लीनिकल साइकोलॉजी में एमए/एमएससी होना चाहिए.
- प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
- कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
- अंतिम तिथि : 2 फरवरी, 2026.
- विवरण देखें : https://www.caluniv-ucsta.net/m_phill/
