IIIT Vadodara Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), वडोदरा भारत का एक पॉपुलर टेक्नोलॉजी कल इंस्टीट्यूट है. यहां इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के अच्छे एजुकेशन के लिए जाना जाता है. यह कॉलेज PPP (पब्लिक – प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत बनाई गई है. आईआईआईटी वडोदरा में पढ़ाई का माहौल पूरी तरह से टेक्नीक और इनोवेशन पर बेस्ड है, जहां स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की जरूरतों के लिए तैयार किया जाता है.
यहां छात्रों के स्किल डेवलपमेंट, प्रैक्टिकल नॉलेज और बेहतर करियर कर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. इसी वजह से IIIT Vadodara आज इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बीच एक भरोसेमंद कॉलेज बन चुका है. आइए जानते हैं कि आईआईआईटी वडोदरा में एडमिशन कैसे मिलता है, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट के ऑप्शन क्या-क्या है.
IIIT Vadodara Admission: एडमिशन प्रोसेस
IIIT वडोदरा में एडमिशन पूरी तरह से नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम के जरिए लिया जाता है. BTech कोर्स में एडमिशन एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. इसके बाद JoSAA काउंसलिंग प्रोसेस के माध्यम से सीट अलॉट की जाती है. MTech कोर्स में एडमिशन GATE एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर दिया जाता है. PhD में एडमिशन के लिए रिटन एग्जाम और इंटरव्यू देना पड़ता है.
IIIT Vadodara Fees: फीस स्ट्रक्चर
IIIT वडोदरा में फीस कोर्स और साल के हिसाब से बदलती रहती है. बीटेक कोर्स की फीस (4 साल) लगभग 1750680 रूपये है, जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल , मेस चार्ज और अन्य सभी फीस शामिल है. MTech कोर्स की फीस लगभग 1.7 लाख प्रति सेमेस्टर है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट iiitvadodara.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
IIIT Vadodara BTech Fees Structure 2025-26 Check Here
IIIT Vadodara Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स
आईआईआईटी वडोदरा का प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 2025 में यहां के स्टूडेंट्स का हाईस्ट पैकेज 56.30 लाख देखा गया है. यहां टॉप कंपनियां जैसे Deloitte, TCS, Amazon, Infosys, Adobe और Cognizant स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट ऑफर देते हैं. 2023-24 में लगभग 40 कंपनियां इस कॉलेज में प्लेसमेंट के अवसर देने के लिए आए थे.
यह भी पढ़ें : बिहार का उभरता टेक हब, जहां बनता है इंजीनियर्स का फ्यूचर
