KGMU क्यों है मेडिकल स्टूडेंट्स की पहली पसंद, जानें कितनी हैं MBBS की सीटें

KGMU MBBS Admission 2026: MBBS करने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए KGMU यानी King George’s Medical University, Lucknow एक बड़ा नाम है. यह कॉलेज देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में गिना जाता है. हर साल लाखों छात्र NEET परीक्षा देते हैं, लेकिन KGMU में एडमिशन कुछ ही छात्रों को मिल पाता है.

KGMU MBBS Admission 2026: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU कॉलेज उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में गिना जाता है. यहां पढ़ाई का लेवल, हॉस्पिटल एक्सपीरियंस और डिग्री की वैल्यू काफी ज्यादा मानी जाती है. इसी वजह से KGMU में MBBS एडमिशन लेना हर NEET स्टूडेंट का सपना होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि केजीएमयू में MBBS की कितनी सीटें हैं और यहां कितने स्कोर पर एडमिशन होता है.

KGMU MBBS Admission 2026: कैसे होता है एडमिशन?

अगर आप KGMU से MBBS करना चाहते हैं, तो NEET UG पास करना बहुत जरूरी है. NEET के बिना यहां एडमिशन नहीं मिलता. NEET में जो नंबर आते हैं, उसी के आधार पर काउंसलिंग होती है और सीट मिलती है. जितने ज्यादा नंबर, उतना अच्छा कॉलेज मिलने का चांस.

KGMU MBBS Admission 2026 Official Notification Check Here

KGMU MBBS Seats: कितनी है एमबीबीएस की सीटें?

KGMU में MBBS की करीब 250 सीटें होती हैं. इनमें से ज्यादातर सीटें State Quota के तहत आती हैं, यानी उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स को ज्यादा फायदा मिलता है. लगभग 85 प्रतिशत सीटें State Quota और करीब 15 प्रतिशत सीटें All India Quota के लिए होती हैं.

अब सबसे बड़ा सवाल होता है कि KGMU में MBBS के लिए कितने NEET नंबर चाहिए. हर साल कटऑफ थोड़ी बहुत बदलती रहती है, लेकिन पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो General Category के स्टूडेंट्स के लिए लगभग 630 से 660 या उससे ज्यादा स्कोर पर एडमिशन मिलने की संभावना रहती है.

OBC Category के लिए स्कोर करीब 610 से 630 के बीच रहता है. SC Category में करीब 480 से 520 और ST Category में लगभग 450 के आसपास स्कोर पर सीट मिल सकती है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये नंबर फिक्स नहीं होते. पेपर का लेवल, कैंडिडेट्स की संख्या और काउंसलिंग के राउंड के हिसाब से कटऑफ ऊपर नीचे हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IIT को मात देते हैं यूपी के ये 5 BTech कॉलेज, Google Microsoft में मिलता है प्लेसमेंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >