IIT को मात देते हैं यूपी के ये 5 BTech कॉलेज, Google Microsoft में मिलता है प्लेसमेंट

Best BTech College in UP: जब भी इंजीनियरिंग की बात आती है तो सबसे पहले IIT का नाम आता है. लेकिन सच्चाई यह है कि आज उत्तर प्रदेश में ऐसे कई BTech कॉलेज हैं, जो पढ़ाई, प्लेसमेंट और कंपनियों के मामले में किसी IIT से कम नहीं हैं. यहां से भी स्टूडेंट्स Google, Microsoft, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों में पहुंच रहे हैं.

Best BTech College in UP: अगर IIT का टैग नहीं मिला तो मायूस होने की जरूरत नहीं है. यूपी के 5 BTech कॉलेज साबित करते हैं कि सही कॉलेज और सही मेहनत से Google और Microsoft तक पहुंचा जा सकता है. कम फीस और अच्छा आउटपुट इन कॉलेजों को खास बनाता है. इन कॉलेजों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई टॉप आईआईटी को पीछे छोड़ देता है. आइए ऐसे 5 कॉलेजों (Best BTech College) के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Best BTech College in UP: IIIT इलाहाबाद

IIIT इलाहाबाद को IT और CS के लिए देश के बेस्ट कॉलेजों में गिना जाता है. यहां का फोकस शुरू से ही कोडिंग, सॉफ्टवेयर और टेक स्किल्स पर रहता है. कैंपस प्लेसमेंट में Google, Microsoft, Amazon, Flipkart जैसी कंपनियां आती हैं. यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 1.20 करोड़ का देखा गया था. कई स्टूडेंट्स को 30 से 50 लाख तक के पैकेज मिल चुके हैं. अगर आपका झुकाव IT सेक्टर की तरफ है, तो IIIT इलाहाबाद एक दमदार ऑप्शन है.

MNNIT इलाहाबाद में शानदार प्लेसमेंट

MNNIT इलाहाबाद एक पुराना और भरोसेमंद सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां से BTech करने वाले स्टूडेंट्स को कोर ब्रांच और IT दोनों में अच्छे मौके मिलते हैं. TCS, Infosys, L&T, Microsoft जैसी कंपनियां यहां से हायरिंग करती हैं. कॉलेज का माहौल पढ़ाई और प्लेसमेंट दोनों के लिए बैलेंस्ड माना जाता है. पिछले साल यहां BTech ECE में हाईएस्ट पैकेज 72 लाख का मिला था.

IIIT लखनऊ में 1.45 करोड़ का पैकेज

IIIT लखनऊ भले ही नया कॉलेज है, लेकिन प्लेसमेंट के मामले में इसकी ग्रोथ काफी तेज रही है. यहां खासतौर पर Computer Science और AI से जुड़े कोर्स पर फोकस है. स्टूडेंट्स को Software Engineer, Data Scientist जैसे रोल मिल रहे हैं. आईआईआईटी लखनऊ में हाईएस्ट पैकेज 1.45 करोड़ का मिला है. Microsoft, Amazon, Adobe जैसी कंपनियों ने यहां से स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दी है.

IIIT Lucknow Placement Record Check Here

MMMUT गोरखपुर

MMMUT गोरखपुर धीरे-धीरे यूपी के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपनी जगह बना रहा है. यहां से निकलने वाले स्टूडेंट्स को PSU, IT और प्राइवेट कंपनियों में मौके मिल रहे हैं. इस कॉलेज में पिछले साल का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 59 लाख रुपये का रहा है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स का IIT में नहीं हुआ, उनके लिए यह कॉलेज एक मजबूत विकल्प बन सकता है.

Mmmut गोरखपुर प्लेसमेंट डेटा

AKTU लखनऊ

AKTU यानी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ यूपी की सबसे बड़ी टेक्निकल यूनिवर्सिटी है. इसके तहत सैकड़ों कॉलेज आते हैं. टॉप AKTU कॉलेजों से हर साल हजारों स्टूडेंट्स IT सेक्टर में जाते हैं. Infosys, Wipro, TCS, Cognizant जैसी कंपनियां यहां से बड़े लेवल पर हायरिंग करती हैं.

यह भी पढ़ें: 1000 स्टूडेंट्स को मिली जॉब, 1.25 करोड़ का हाईएस्ट पैकेज, इस कॉलेज ने बनाया रिकॉर्ड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >