नॉर्थ इंडिया का उभरता हुआ यह IIT, जो बन रहा है इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद

IIT Ropar Admission : आईआईटी रोपड़ एक बहतरीन टेक्निकल इंस्टीट्यूट है. यहां पढ़ाई, रिसर्च और नई चीजे सीखने के बहुत अच्छे मौके मिलते हैं. इस इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को अच्छे प्लेसमेंट और करियर बनाने के मौके मिलते हैं. अगर आप इंजीनियरिंग या टेक्निकल में अच्छा फ्यूचर बनाना चाहते हैं, तो IIT रोपड़ आपके लिए सही ऑप्शन रहेगा.

IIT Ropar Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रोपड़ भारत के पॉपुलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट में से एक है. यह पंजाब में स्थित है. IIT रोपड़ साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में हाई एजुकेशन और रिसर्च के लिए जाना जाता है. यहां की पढ़ाई और मॉडर्न फैसिलिटीज स्टूडेंट्स को करियर में आगे बढ़ने का मौका देती है. यह कॉलेज सिर्फ टेक्निकल नॉलेज ही नहीं देता है बल्कि इनोवेशन और रिसर्च के जरिए स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री-फोकस्ड बनाता है. आइए जानते हैं कि आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar) में एडमिशन कैसे मिलता है, फीस कितनी है और प्लेसमेंट के क्या-क्या ऑप्शन है.

IIT Ropar Admission: एडमिशन प्रोसेस

आईआईटी रोपड़ में BTech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को JEE Main और JEE Advanced दोनों एग्जाम में अच्छा रैंक लाना पड़ता है. MTech और दूसरे पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन GATE एग्जाम पास करने के बाद मिलता है. PhD और रिसर्च प्रोग्राम में रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन होता है.

IIT Ropar Fees: फीस स्ट्रक्चर

आईआईटी रोपड़ में फीस कोर्स और साल के हिसाब से चेंज होती रहती है. BTech कोर्स की फीस (4 साल) लगभग 95, 4860 रुपये है. MTech कोर्स की फीस (2025-26) में लगभग 59, 275 रुपये देखा गया है. साल दर साल फीस में बदलाव होता है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट iitrpr.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIT Ropar BTech Fees Structure 2025 Check Here

IIT Ropar Placement Details : प्लेसमेंट डिटेल्स

आईआईटी रोपड़ के स्टूडेंट्स देश के बड़ी कंपनियों में नौकरी लेते हैं. IIT रोपड़ का प्लेसमेंट रिकॉर्ड लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बन गया है. यहां Google,Microsoft, Amazon, Infosys, Flipkart, Oracle और Goldman Sachs जैसे टॉप कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के शानदार ऑफर देते हैं. 2024-25 में स्टूडेंट्स का हाईएस्ट पैकेज 23.07 लाख देखा गया है. इस इंस्टीट्यूट में CSE ब्रांच के स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर मिला है.

यह भी पढ़ें : IIIT Ranchi में पढ़ने का सपना: जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >