रांची के टॉप BTech कॉलेज, जिनके आगे दिल्ली-मुंबई की University भी फीकी, प्लेसमेंट 1 करोड़ तक!

Ranchi Top BTech College: एनआईटी जमशेदपुर हो बीआईटी मेसरा, ये सभी रांची और झारखंड के टॉप बीटेक कॉलेज (Top BTech College) हैं. इन कॉलेज का प्लेसमेंट भी काफी शानदार है. ऐसे में अगर आपको भी Computer Science Engineering करनी है तो हम आपको झारखंड के 5 ऐसे कॉलेज बताएंगे, जिनका प्लेसमेंट काफी शानदार है.

By Shambhavi Shivani | November 4, 2025 10:55 AM

Ranchi Top BTech College: जब भी कोई युवा कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला ख्याल आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) या आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) जैसे संस्थान का आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि झारखंड में भी कई ऐसे टॉप बीटेक कॉलेज हैं जो इन कॉलेज के टक्कर के हैं. आइए, जानते हैं झारखंड के टॉप बीटेक कॉलेज (Top BTech College of Jharkhand) के नाम, जहां से कंप्यूटर साइंस ब्रांच (Computer Science Engineering) में बीटेक करने के बाद आपको बेहतरीन प्लेसमेंट मिलेगा और लाखों में कमाई होगी. 

BIT Mesra Ranchi

इस लिस्ट में सबसे ऊपर बीआईटी मेसरा (BIT Mesra Ranchi) का नाम आता है. यहां कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 2025 में 1.5 करोड़ रुपये तक का पैकेज ऑफर (BIT Mesra Highest Salary Package) हुआ है, ये लगभग आईआईटी बॉम्बे के पैकेज के जितना है (आईआईटी बॉम्बे 2025 के प्लेसमेंट में उच्चतम पैकेज 2.2 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रहा). टाटा, बिरला और महिंद्रा जैसी देश की बड़ी कंपनी यहां प्लेसमेंट में शामिल हुई. 

कैसे मिलेगा एडमिशन? 

बीआईटी मेसरा में एडमिशन (BIT Mesra Admission) के लिए कैंडिडेट्स को जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा पास करनी होती है. इस परीक्षा में पास करने वाले और स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स बीआईटी मेसरा में एडमिशन ले सकते हैं. अच्छा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स को जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) में शामिल होना होता है. वहीं फीस की बात करें तो बीआईटी मेसरा की फीस (BIT Mesra Fees) में 4 साल के बीटेक कोर्स की फीस 16 लाख रुपये है. फीस संबंधित अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट देखें. 

IIIT Ranchi 

वहीं दूसरे नंबर पर IIIT Ranchi है. यहां पर कंप्यूटर साइंस ब्रांच का प्लेसमेंट काफी अच्छा है. रिलायंस, कोटक, HDFC से लेकर बड़ी-से-बड़ी कंपनी यहां प्लेसमेंट में शामिल होती हैं. 2024 में यहां CS ब्रांच का प्लेसमेंट 84 लाख रुपये प्रति वर्ष तक गया था. 

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी 

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी भी झारखंड का फेमस इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां से आप CS ब्रांच में इंजीनियरिंग कर सकते हैं. यहां का प्लेसमेंट काफी शानदार है. इस यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स में CUET UG Score के आधार पर एडमिशन मिलता है. 

सरला बिरला यूनिवर्सिटी

रांची स्थित इस यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं. यहां का सीएस ब्रांच काफी अच्छा है और प्लेसमेंट भी शानदार है. फीस की बात करें तो ये 6 से 9 लाख के बीच है. इस यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट लगभग 5 लाख प्रति वर्ष है और उच्चतम पैकेज 12-16 लाख रुपये तक का है. सरला बिरला यूनिवर्सिटी के 70-80 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिलता है. 

NIT Jamshedpur

एनआईटी जमशेदपुर अपनी गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाना जाता है. 1960 में इस संस्थान की स्थापना एक क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (RIT) के रूप में हुई थी. बाद में वर्ष 2007 में इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया. यहां कंप्यूटर साइंस ब्रांच (CS Branch) , ईसीई और ईई जैसे ब्रांच में प्लेसमेंट शानदार रहता है. एनआईटी जमशेदपुर में 2024 में कंप्यूटर साइंस (CS) का उच्चतम पैकेज 82 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जबकि औसत पैकेज 20.84 लाख रुपये प्रति वर्ष था. 

कैसे मिलेगा एडमिशन?

एनआईटी जमशेदपुर में एडमिशन के लिए छात्रों को JEE Main परीक्षा में स्कोर करना होगा. यहां जेईई मेन स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. जेईई मेन के रिजल्ट के आधार पर जोसा काउंसलिंग में दाखिला लेना होता है.

BTech Related FAQs: बीटेक से जुड़े सवाल-जवाब

CS ब्रांच कौन सा  होता है? 

सीएस ब्रांच यानी कि कंप्यूटर साइंस ब्रांच, जिसमें कंप्यूटर और तकनीक से जुड़ी जानकारी दी जाती है.

बीटेक में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?

बीटेक में सबसे लोकप्रिय और बेस्ट कोर्स में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग, और सिविल इंजीनियरिंग शामिल हैं. आजकल AI, Data Science और Cyber Security की भी काफी डिमांड है. 

झारखंड का नंबर 1 कॉलेज कौन सा है?

झारखंड का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी मेसरा (BIT Mesra, Ranchi) माना जाता है.  यह NIRF रैंकिंग में भी शामिल है और यहां से पासआउट स्टूडेंट्स को देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिलते हैं. 


आईआईआईटी रांची में बीटेक कोर्स की फीस कितनी है?

IIIT रांची में बीटेक कोर्स की कुल फीस करीब 8 से 9 लाख रुपये तक होती है (चार साल के लिए)। इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल और अन्य शुल्क शामिल हैं.

सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है?

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की फीस कम होती है, एवरेज 40,000 रुपये से 80,000 रुपये प्रति वर्ष तक. वहीं, NITs और IITs में फीस लगभग 1 से 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है.

यह भी पढ़ें- BTech छात्र के लिए कौन सा कॉलेज है बेस्ट? आईआईटी मद्रास या आईआईटी बॉम्बे, जानें