NVS 11th Admission 2026: 150 मिनट में 100 सवाल, गलत जवाब पर नहीं कटेंगे मार्क्स, नवोदय 11वीं में कैसे होगा एडमिशन
NVS 11th Admission 2026: 10वीं का रिजल्ट आने के बाद बहुत से छात्रों के मन में एक सवाल घूमता है कि क्या मुझे नवोदय में 11वीं मिल सकती है. वजह साफ है. बेहतर पढ़ाई, अनुशासन, मुफ्त सुविधाएं और भविष्य की मजबूत नींव. लेकिन नवोदय 11वीं में एडमिशन सिर्फ चाहने से नहीं मिलता, इसके लिए समझदारी से तैयारी करनी पड़ती है.
NVS 11th Admission 2026: नवोदय विद्यालय समिति हर साल 10वीं पास छात्रों को 11वीं कक्षा में लेटरल एंट्री के जरिए एडमिशन का मौका देती है. यह मौका खास तौर पर उन छात्रों के लिए होता है जो अच्छी पढ़ाई के साथ अनुशासित माहौल में आगे बढ़ना चाहते हैं. नवोदय 11वीं में एडमिशन आसान नहीं होता, लेकिन सही रणनीति और नियमित तैयारी से इसे हासिल किया जा सकता है.
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
NVS 11th Admission 2026 Exam Pattern: किस पैटर्न पर होगी परीक्षा?
नवोदय 11वीं में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा कुल 2 घंटे 30 मिनट की होती है. इस परीक्षा में कुल 5 विषय शामिल होते हैं और हर विषय से 20-20 सवाल पूछे जाते हैं. यानी पूरे पेपर में कुल 100 प्रश्न होते हैं और सभी प्रश्न 100 अंकों के होते हैं.
पेपर की शुरुआत Mental Ability से होती है. इस सेक्शन में 20 सवाल पूछे जाते हैं और इसे हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलता है. इसमें रीजनिंग, लॉजिकल थिंकिंग और समझने की क्षमता को परखा जाता है.
NVS 11th एग्जाम पैटर्न
| विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
|---|---|---|---|
| मानसिक क्षमता (Mental Ability) | 20 | 20 | 30 मिनट |
| अंग्रेजी (English) | 20 | 20 | 30 मिनट |
| विज्ञान (Science) | 20 | 20 | 30 मिनट |
| सामाजिक विज्ञान (Social Science) | 20 | 20 | 30 मिनट |
| गणित (Mathematics) | 20 | 20 | 30 मिनट |
| कुल | 100 | 100 | 2 घंटे 30 मिनट |
इसके बाद English का सेक्शन आता है. इसमें भी 20 प्रश्न होते हैं और समय सीमा 30 मिनट रहती है. इस भाग में ग्रामर, शब्दावली और पैसेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए रोजाना इंग्लिश पढ़ना फायदेमंद रहता है.
Science सेक्शन में 20 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए भी 30 मिनट दिए जाते हैं. इसमें 9वीं और 10वीं कक्षा के बेसिक साइंस कॉन्सेप्ट से सवाल आते हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों पर बराबर ध्यान देना जरूरी होता है.
Social Science सेक्शन भी 20 सवालों का होता है और इसके लिए 30 मिनट का समय मिलता है. इसमें इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र से जुड़े सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं. एनसीईआरटी की किताबें इस सेक्शन के लिए सबसे ज्यादा मददगार होती हैं.
आखिरी सेक्शन Mathematics का होता है. इसमें भी 20 सवाल होते हैं और इन्हें हल करने के लिए 30 मिनट मिलते हैं. गणित में 9वीं और 10वीं स्तर के सवाल आते हैं, इसलिए फॉर्मूले और प्रैक्टिस पर खास ध्यान देना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Google से Amazon तक, IIT Delhi के स्टूडेंट पर Jobs की बारिश
