एमपी NEET यूजी 2025 में दूसरा राउंड इस दिन से शुरू, संशोधित मेरिट List 10 सितंबर को
MP NEET UG Counselling 2025: एमपी NEET UG काउंसलिंग 2025 का दूसरा राउंड जल्द शुरू होने जा रहा है. संशोधित मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल, कॉलेज विकल्प भरने और सीट अलॉटमेंट से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं. इस राउंड में सीट लॉकिंग बेहद जरूरी होगी.
MP NEET UG Counselling 2025: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट है. मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने स्टेट कोटे के तहत MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन केलिए नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे दौर का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अगर आप भी मेडिकल सीट या फिर एमबीबीएस और बीडीएस के एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो आप यहां MP NEET UG Counselling 2025 शेड्यूल विस्तार से देखें.
MP NEET UG Counselling 2025 का ऐसा है शेड्यूल
MP NEET UG Counselling 2025 के लिए शेड्यूल के अनुसार, एलिजिबिल कैंडिडेट्स के लिए रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर कार्यक्रम देख सकते हैं. दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा 11 सितंबर से 14 सितंबर तक रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी. यह प्रोसेस दूसरे दौर में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, जिनमें पहले दौर में प्रवेश के बाद अपग्रेडेशन चाहने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं.
दूसरे राउंड का सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट इस दिन
दूसरे राउंड का सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट 16 सितंबर को घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई जाएंगी तो उन्हें डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए 17 से 24 सितंबर के बीच शाम 6 बजे तक अपने संबंधित मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में से रिपोर्ट करना होगा.
MP NEET UG Counselling 2025: माॅप-राउंड के लिए भी देखें
इसके अलावा, दूसरे राउंड में एडमिशन पाने वाले और पहले राउंड में अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को 17 से 27 सितंबर के बीच रात 11:59 बजे तक मॉप-अप राउंड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. कॉलेज लेवल पर ऑनलाइन रिजाइन देने या एडमिशन रद्द करने के लिए भी यही समय सीमा लागू होगी, जो 27 सितंबर शाम 6 बजे तक पूरी करनी होगी.
इसे भी पढ़ें- UP PET में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, Exam में एंट्री पाने के लिए देखें जरूरी नियम
