MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling: नीट यूजी राउंड-2 के लिए नया शेड्यूल जारी, प्रोसेस इस दिन से
MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 Round 2 Counselling का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अब राउंड-2 की प्रोसेस 29 अगस्त से शुरू होगी. छात्र MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स और अपडेट देख सकते हैं. इस बार शेड्यूल में बदलाव छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है.
MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling: नीट यूजी 2025 में सफल हुए छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 Round 2 Counselling की नई तारीख जारी कर दी है. अब यह प्रक्रिया 29 अगस्त 2025 से शुरू होगी. पहले यह राउंड 22 अगस्त से शुरू होना था लेकिन Round 1 सीट से रिजाइन (Resignation) देने की आखिरी तारीख 25 अगस्त तक बढ़ने के कारण इसमें बदलाव किया गया है.
MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling: क्यों टली काउंसलिंग?
MCC ने बताया है कि Round 2 में नए अधिकृत MBBS सीटों को शामिल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसी वजह से Revised Schedule जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआई राउंड 2 सीट एलॉटमेंट अब 25 अगस्त को, देखें पूरी Details
NEET UG 2025 Counselling: कितने राउंड होंगे?
NEET UG Counselling कुल 3 राउंड और एक Stray Vacancy Round में आयोजित होगी. इसमें शामिल स्टेप्स हैं:
- रजिस्ट्रेशन
- चॉइस फिलिंग
- सीट अलॉरिपोर्टिंग
- सीट कन्फर्मेशन या विदड्रॉवल.
NEET UG Round 2 Counselling: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
राउंड 2 में शामिल होने के लिए छात्रों को ये दस्तावेज रखने होंगे:
- NEET UG 2025 Admit Card
- अलॉटमेंट लेटर
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- फोटो आईडी प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
राउंड 2 काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
छात्र MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्टेप्स इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं.
- UG Medical Counselling 2025 पर क्लिक करें.
- “Round 2 – Registration/Choice Filling” चुनें.
- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और DOB से लॉगिन करें.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस भरें और विकल्प चुनें.
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें- SSC Important Notice 2025: SSC ने बदला Answer Key Challenge का Fee स्ट्रक्चर, अब देने होंगे इतने रुपये
