अगर आपके पास भी है ये खास योग्यता, DU से कर सकते हैं MBA
MBA From Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में MBA कोर्स में एडमिशन पाना है तो आपके लिए काम की खबर है. डीयू ने बिजनेस इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में एमबीए कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये एमबीए के कोर्स कौन से हैं और इनमें कैसे एडमिशन मिलेगा, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
MBA From Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में MBA कोर्स में एडमिशन पाना है तो आपके लिए काम की खबर है. डीयू में बिजनेस इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में एमबीए के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर स्थित वित्त एवं व्यवसाय अर्थशास्त्र विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए एमबीए कोर्सेज में एडमिशन (Delhi MBA Course Admission) के लिए नोटिस जारी की है.
MBA From Delhi University: दो साल का फुल टाइम कोर्स
ये दोनों ही कोर्स दो वर्ष के हैं. ये फुल टाइम कोर्स हैं. इनमें एडमिशन संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया के तहत दिया जाएगा. अगर आप भी इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस कोर्स एडमिशन प्रोसेस क्या है.
CAT स्कोर के आधार पर होगा चयन
इन दोनों एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में शामिल होना अनिवार्य होगा. CAT का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) करते हैं, हालांकि पाठ्यक्रम के संचालन या चयन प्रक्रिया में आईआईएम की कोई भूमिका नहीं होगी. अभ्यर्थियों को CAT स्कोर के साथ अन्य तय मानकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
MBA From DU Eligibility: गणित विषय अनिवार्य
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 12वीं लेवल पर मैथ्स और बिजनेस मैथमैटिक्स का अध्ययन अनिवार्य रखा गया है. वर्ष 2026 में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. सीटों का आरक्षण दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार लागू रहेगा.
आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि
दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के लिए यह शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है. यदि कोई उम्मीदवार केवल एक कोर्स के लिए आवेदन करता है, तो सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1200 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 700 रुपये रखा गया है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि तक निर्धारित की गई है.
ऑनलाइन होगी पूरी आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. किसी भी स्थिति में हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mfc.edu के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए admissions@mfc.edu पर ईमेल या 011-24118854 और 011-24157277 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- ये है देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां मिलता है 100% प्लेसमेंट
