MBA Fee Structure: नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया, जानें किस कॉलेज में एमबीए की फीस कम

MBA Fee Structure: मैनेजमेंट स्टडीज में करियर बनाना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. बेस्ट कॉलेज प्लेसमेंट रिकॉर्ड, फैकल्टी और फीस स्ट्रक्चर से पता कर सकते हैं. बिहार में रहकर एमबीए करना चाहते हैं तो नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया से एमबीए कर सकते हैं. आइए दोनों कॉलेज के फीस स्ट्रक्चर पर नजर डालते हैं.

By Ravi Mallick | May 19, 2025 2:26 PM

MBA Fee Structure: मैनेजमेंट स्टडीज में करियर बनाना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. बेस्ट कॉलेज प्लेसमेंट रिकॉर्ड, फैकल्टी और फीस स्ट्रक्चर से पता कर सकते हैं. बिहार में रहकर एमबीए करना चाहते हैं तो नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया से एमबीए कर सकते हैं. आइए दोनों कॉलेज के फीस स्ट्रक्चर पर नजर डालते हैं.

MBA Fee Structure: बिहार में मैनेजमेंट स्टडीज के लिए कई बेस्ट कॉलेज हैं. ऐसे में अगर बिहार में रहकर एमबीए करना चाहते हैं तो नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया से एमबीए कर सकते हैं. मैनेजमेंट स्टडीज में करियर बनाना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना जरूरी है. नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया में एडमिशन प्रोसेस और फीस स्ट्रक्चर को करीब से जानते हैं.

MBA Fee Structure of IIM Bodhgaya: आईआईएम बोधगया में एमबीए की फीस

एमबीए कोर्स के लिए बिहार के बोधगया में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Bodhgaya) का नाम सबसे ऊपर आता है. आईआईएम बोधगया में एडमिशन कैट स्कोर के आधार पर होता है. इसमें एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट iimbg.ac.in पर जाना होगा.

आईआईएम बोधगया में फीस स्ट्रक्चर

वर्षकुल फीस
प्रथम वर्ष8,14,000 रुपये
द्वितीय वर्ष8,14,000 रुपये
कुल शुल्क16,28,000 रुपये

IIM Bodhgaya MBA Fees Structure यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MBA Fee Structure in Nalanda University: नालंदा यूनिवर्सिटी में एमबीए की फीस

नालंदा यूनिवर्सिटी में एमबीए में एडमिशन कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT स्कोर पर होता है. कैट स्कोर के अलावा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन होता है. यहां एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- nalandauniv.edu.in पर जाना होगा. यह कॉलेज एमबीए के लिए बेस्ट है क्योंकि यहां की फीस बेहद कम है.

Nalanda University MBA Fee Structure: कितनी है एमबीए की फीस?

वर्षफीस (रुपये)
पहला वर्ष1,17,000 रुपये
दूसरा वर्ष1,05,000 रुपये
कुल फीस2,22,000 रुपये

ये भी पढ़ें: बेस्ट है नालंदा यूनिवर्सिटी में MBA कोर्स, कम फीस के साथ मिलेगा ये फायदा