IIIT लखनऊ में 14500000 का प्लेसमेंट पैकेज, Google नहीं इस कंपनी में मिली जॉब
Job Placement 2025: कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट की बात आती है तो सबसे ऊपर नाम Google या Microsoft का नाम आता है. इन टॉप कंपनियों में सबसे ज्यादा अच्छा प्लेसमेंट होता है. हालांकि, यूपी में एक कॉलेज ऐसा है जहां गूगल माइक्रोसॉफ्ट नहीं बल्कि एक साधारण सी कंपनी से 1.45 करोड़ का जॉब ऑफर हुआ है.
Job Placement 2025: IIIT लखनऊ का प्लेसमेंट रिकॉर्ड इस बार इतना शानदार रहा कि कई IITs को पीछे छोड़ दिया. जहां अधिकांश कॉलेजों का एवरेज पैकेज 20-25 लाख रुपये के बीच रहा, वहीं IIIT लखनऊ का एवरेज पैकेज 33.71 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया. कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट (Job Placement 2025) के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनियों से ऑफर आए हैं.
यूपी के सरकारी कॉलेज में प्लेसमेंट
IIIT लखनऊ देश के प्रमुख टेक्निकल कॉलेजों में से एक बन चुका है. हर साल यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड नया इतिहास रचता जा रहा है. इस साल का आंकड़ा इतना शानदार रहा कि कई पुराने प्रतिष्ठित IITs भी पीछे रह गए हैं. आइए जानते हैं इस साल के कैंपस प्लेसमेंट की पूरी जानकारी.
1.45 करोड़ रुपये का पैकेज
इस साल IIIT लखनऊ के छात्र अनिकेत कौल ने 1.45 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ इतिहास रच दिया है. यह ऑफर किसी Google या Microsoft जैसी बड़ी कंपनी से नहीं बल्कि Rubrik से मिला है, जो क्लाउड डेटा सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है. यह उपलब्धि छात्रों और संस्थान दोनों के लिए गर्व का विषय है.
IIIT Lucknow Placement 2025 Brochure PDF
इस वर्ष IIIT लखनऊ का प्लेसमेंट प्रतिशत 96.17% तक पहुंच गया है, जो पिछले साल के 91.63% की तुलना में काफी अधिक है. इस बढ़ोतरी का श्रेय कॉलेज की प्रभावी ट्रेनिंग स्ट्रैटेजी, इंडस्ट्री टाई-अप्स और छात्रों की मेहनत को जाता है.
Which Company offers Job Placement: किन कंपनियों से आए जॉब ऑफर?
IIIT लखनऊ अब देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. यहां के छात्रों को Google, Amazon, Microsoft और Rubrik जैसी कंपनियों से ऑफर मिल रहे हैं.
IIIT लखनऊ का इस साल का हाईएस्ट पैकेज कितना रहा और किसे मिला?
इस साल IIIT लखनऊ का हाईएस्ट पैकेज 1.45 करोड़ रुपये का रहा, जो छात्र अनिकेत कौल को मिला है. उनका चयन Rubrik कंपनी में हुआ है, जो डेटा सिक्योरिटी और क्लाउड सॉल्यूशंस क्षेत्र में काम करती है. यह ऑफर IIIT लखनऊ के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.
IIIT लखनऊ का एवरेज पैकेज क्या रहा?
2025 में IIIT लखनऊ का प्लेसमेंट प्रतिशत 96.17% तक पहुंच गया, जबकि 2024 में यह 91.63% था. यानी करीब 4.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
किस कंपनी ने हाईएस्ट पैकेज दिया?
इस साल हाईएस्ट पैकेज देने वाली कंपनी Rubrik है. यह एक अमेरिकी क्लाउड डेटा मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी है. इसका काम बड़ी-बड़ी कंपनियों के डेटा को सुरक्षित रखना और रिकवरी सॉल्यूशंस देना है.
यह भी पढ़ें: IIT को टक्कर देते हैं भारत के ये 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, सपनों को मिलती है नई उड़ान
