Art of AI में तरुण की चमक, IIIT रांची के छात्र ने जीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान

IIIT Ranchi: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची के छात्र तरुण दिनकर ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल से राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया है. Esports Club IIITR के सदस्य तरुण ने Dell Alienware और Intel द्वारा समर्थित The eSports Club की Alienware Gaming Saturdays – Art of AI प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया.

By Ravi Mallick | October 8, 2025 2:02 PM

IIIT Ranchi: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची के छात्र तरुण दिनकर ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तकनीकी समझ से राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन किया है. तरुण, जो Esports Club IIITR के सक्रिय सदस्य हैं, ने Alienware Gaming Saturdays- Art of AI प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह प्रतियोगिता The eSports Club द्वारा Dell Alienware और Intel के सहयोग से तेज कंप्यूटर, सैनिक मार्केट, रांची में आयोजित की गई थी.

IIIT Ranchi के स्टूडेंट को 10000 का पुरस्कार

देशभर के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने इस रोमांचक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से डिजिटल कला प्रस्तुत करने की चुनौती दी गई थी. तरुण की कलाकृति ने Alienware की भविष्य दृष्टि को एक रचनात्मक और प्रभावशाली रूप में दर्शाया, जिसने निर्णायकों को गहराई से प्रभावित किया. तरुण को पुरस्कार स्वरूप 10,000 रुपये मूल्य के अमेजन वाउचर प्रदान किए गए.

कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद थे, जिनमें प्रसिद्ध गेमिंग क्रिएटर वसीम गेमर, Dell के प्रतिनिधि अमित चौधरी और तेज कंप्यूटर के स्वामी रूपेश अग्रवाल शामिल थे. सभी ने तरुण की प्रतिभा और उनकी कलात्मक सोच की सराहना की.

अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तरुण ने कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा. इतने प्रतिष्ठित मंच पर अपनी रचनात्मकता को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से प्रस्तुत करने और Alienware तथा Intel जैसी संस्थाओं से सम्मानित होने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित हूं.

IIIT रांची के निदेशक प्रो राजीव श्रीवास्तव ने तरुण की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की नई सोच और क्रिएटिव स्किल्स का परिचायक है. IIIT रांची सदैव अपने छात्रों को उभरती टेक्नोलॉजी जैसे AI, गेमिंग और डिजिटल कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

कार्यक्रम विवरण

  • कार्यक्रम का नाम: Alienware Gaming Saturdays – Art of AI
  • स्थान: तेज कंप्यूटर, सैनिक मार्केट, रांची
  • आयोजक: The eSports Club, Dell Alienware एवं Intel
  • विजेता: तरुण दिनकर – प्रथम पुरस्कार (10,000 मूल्य के अमेजन वाउचर)
  • संस्थान: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची

Alienware Gaming Saturdays क्या है?

Alienware और Intel की यह राष्ट्रीय पहल गेमर्स, क्रिएटर्स और तकनीकी नवाचारकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करती है. यहां प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता और टेक्निकल स्किल्स को जोड़कर AI आधारित कला, गेमिंग और नवाचार की नई सीमाएं तय करते हैं. तरुण दिनकर की यह जीत न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि तकनीक और कला जब साथ आते हैं, तो असंभव को भी संभव बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएचडी को लेकर बदल सकते हैं नियम, बिना Interview के होगा एडमिशन