Bihar Best College: बिहार को इंजीनियरिंग और हाई पैकेज जॉब्स के लिए ज्यादा नहीं जाना जाता था. लेकिन अब तस्वीर तेजी से बदल रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है IIT पटना, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि टैलेंट किसी जगह का मोहताज नहीं होता. इस साल प्लेसमेंट सीजन में Google जैसी वर्ल्ड क्लास टेक कंपनी ने IIT पटना के 19 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिया है. आइए IIT Patna के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं.
Google में जॉब
Google में नौकरी करना लाखों इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का सपना होता है. IIT पटना के 19 स्टूडेंट्स को Google से ऑफर मिला है. इसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के हैं. इन स्टूडेंट्स को पहले गूगल से इंटर्नशिप के भी ऑफर मिल चुके हैं. आईआईटी पटना बेस्ट बीटेक कॉलेज (Bihar Best College) की लिस्ट में शामिल हो गया है.
IIT Patna ने शेयर की डिटेल्स
बिहार से पढ़कर भी Google जैसी कंपनी तक पहुंचना बड़ी सफलता है. IIT पटना में पढ़ाई का लेवल, रिसर्च कल्चर और स्टूडेंट्स की क्वालिटी अब टॉप IITs के बराबर होती जा रही है. यही वजह है कि NIRF Ranking 2025 में भी इस कॉलेज को शानदार रैंक मिला है. इस बार यह कॉलेज रैंक 34 से उठकर रैंक 19 पर आ गया है.
IIT Patna College Placement 2025 Check Here
Bihar Best College: IIT पटना का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
पिछले कुछ सालों में IIT पटना का प्लेसमेंट ग्राफ लगातार ऊपर गया है. यहां से स्टूडेंट्स को Google के अलावा Microsoft, Amazon, Apple, Adobe, Flipkart और Goldman Sachs जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब ऑफर मिल चुके हैं. कॉलेज का प्लेसमेंट सेल इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से स्टूडेंट्स को तैयार करता है.
यह भी पढ़ें: BTech स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, कंप्यूटर साइंस में 83 लाख, ECE ब्रांच में 1.20 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज
