BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT: बीएचयू यूजी एडमिशन राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी, BA BSc BCom में एडमिशन ऐसे

BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT: BHU ने UG एडमिशन 2025 के पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है. BA, BSc और BCom में दाखिले के लिए चुने गए उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक रिपोर्ट कर सकते हैं. इस बार ‘वन कैंडिडेट, वन सीट’ नियम लागू हुआ है. कक्षाएं 28 अगस्त 2025 से शुरू होंगी.

By Shubham | August 9, 2025 12:18 AM

BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. CUET-UG 2025 के स्कोर के आधार पर BHU ने एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. 8 अगस्त 2025 को राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई. यह लिस्ट BHU के ऑफिशियल पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in पर उपलब्ध होगी.

BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT: ऐसे करें चेक

  • BHU की ऑफिशियल वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Round 1 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी CUET एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • डैशबोर्ड पर जाकर आवंटित कॉलेज और कोर्स की जानकारी देखें.
  • सीट कंफर्म करने के लिए निर्देशों के अनुसार फीस जमा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

यह भी पढ़ें- BITS Pilani Placement 2025: इस काॅलेज में टूटा रिकाॅर्ड, 80% से ज्यादा छात्रों को मिलीं JOBS

BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT: क्या करें?

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन 2025 के पहले राउंड की सीट आवंटन लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में है, वे 25 अगस्त 2025 को अपने संबंधित संकाय या कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद UG की कक्षाएं 28 अगस्त 2025 से शुरू होंगी.

BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT: ‘वन कैंडिडेट, वन सीट’ फॉर्मूला

इस साल BHU ने प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब ‘वन कैंडिडेट, वन सीट’ का नियम लागू किया गया है, ताकि देशभर के ज्यादा से ज्यादा योग्य छात्रों को मौका मिल सके. इस नियम के तहत उम्मीदवार को कटऑफ जारी होने से पहले ही अपने पसंदीदा कोर्स का चयन करना होगा. कुछ कोर्सेज में सीट लॉक करने की अनुमति नहीं होगी, इसलिए सही विकल्प चुनने में देरी न करें.

यह भी पढ़ें- CBSE Big Update 2025: छात्रों के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, Career सेलेक्शन होगा अब और आसान

BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT: आगे की प्रक्रिया

  • लिस्ट में नाम आने पर 25 अगस्त को संबंधित कॉलेज/संकाय में रिपोर्ट करें.
  • निर्धारित तारीख पर दस्तावेज़ और प्रवेश शुल्क जमा करें.
  • 28 अगस्त से कक्षाओं में शामिल हों.

BHU UG 1st Allotment Result 2025 OUT चेक करें डाटरेक्ट लिंक